एक्टर-प्रोड्यूसर धीरज कुमार का निधन
 'ओम नमः शिवाय' और 'अदालत' जैसे शोज बनाए थे
मुंबई (एजेंसी)।बॉलीवुड और टेलिविजन की दुनिया के नामी एक्टर, प्रोड्यूसर और डायरेक्टर धीरज कुमार का निधन हो गया है। उनकी तबीयत सोमवार को अचानक बिगड़ी जिसके बाद मुंबई अंधेरी स्थित कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में आईसीयू में उन्हें भर्ती कराया गया था। 79 साल के धीरज कुमार कथित तौर पर एक्यूट निमोनिया से पीड़ित थे जिसके चलते उन्होंने अब दुनिया को अलविदा कह दिया है।
धीरज कुमार बीती रात से ही वेंटिलेटर सपोर्ट पर थे। उनकी हालत काफी गंभीर बताई जा रही थी। परिवार की तरफ से भी उनकी हालत को लेकर अपडेट दिया गया था और बताया गया था कि उनको गंभीर हालत में भर्ती कराया गया है। तबीयत बिगड़ने से पहले वो इस्कॉन मंदिर पहुंचे थे, जहां उन्होंने दर्शन किए। इसके बाद ही उनकी सेहत अचानक बिगड़ गई और उन्हें अंधेरी के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में आनन-फानन में भर्ती कराया गया।  
धीरज कुमार एक ऐसे दिग्गज कलाकार थे जिन्होंने अभिनय, निर्देशन और निर्माण के क्षेत्र में वर्षों तक काम किया है। उन्होंने अपने फिल्मी सफर की शुरुआत अभिनेता के रूप में की थी और 1970 के दशक में ‘दीदार’, ‘रातों का राजा’, ‘बहारों फूल बरसाओ’, ‘शराफत छोड़ दी मैंने’, ‘रोटी कपड़ा और मकान’, ‘सर्गम’, ‘क्रांति’, ‘मान भरों सजना’ जैसी अनेक लोकप्रिय फिल्मों में महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाईं। उन्होंने लगभग 21 पंजाबी फिल्मों

No comments:

Post a Comment

Popular Posts