सावन के पहले सोमवार पर शहर के मंदिरों में उमड़ा भक्तों का रेला 

 बोल बोल बम के नारों से गुंजे शहर के मंदिर 

 बाबा औघड़नाथ मंदिर के बाहर ATS तैनात रही 

 CCTV और ड्रोन से की गयी निगरानी, पल -पल की जानकारी लेते अधिकारी 

मेरठ। सावन के पहले सोमवार पर शहर के शिवमंदिरों में भक्तों का रेला उमड़ा ।  रात से लेकर सुबह तक भी भारी बरसात हुई । इसके बावजूद भोलेनाथ के भक्तों के कदम रुका। बाबा के  हजारों भक्त बारिश में भी उनके दर्शनों को पहुंचे। ।शहर के सभी शिवमंदिरों में भक्तों की सुबह 4 बजे से भारी भीड़ लगी है। वहीं ऐतिहासिक औघड़नाथ मंदिर में चाकचौबंद सुरक्षा व्यवस्था के बीच भक्त बाबा का जलाभिषेक किया। 

ओघड़नाथ मंदिर में भक्तों की सुरक्षा और व्यवस्था के लिए पूरे इंतजाम किए गए हैं। 1857 की क्रांति के प्रतीक इस मंदिर में श्रृद्धालुओं की सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। 50 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे पूरे मंदिर में परिसर में लगे हैं। गर्भगृह में भी सीसीटीवी कैमरे लगे हैं। बाहर एटीएस कमांडो तैनात किए गए हैं। मंदिर छावनी क्षेत्र में पड़ता है इसलिए यहां अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किया गया है।



एसपी यातायात से लेकर पुलिस और अन्य प्रशासिक अफसर सुबह 5 बजे से मंदिर में ड्यूटी पर लगे रहे । पल पल पर नजर बनाई रखी। भारी पुलिसफोर्स भी मंदिर की सुरक्षा में तैनात किया गया है। एटीएस का हाईटेक ड्रोन और पुलिस का ड्रोन उडा़कर मंदिर की निगरानी की गयी । थल और नभ दोनों तरह से मंदिर का परिसर पूरी निगरानी में रहे।। बाबा के भक्तों में महिलाएं, पुरुषों से लेकर युवा और बुजुर्ग शामिल रहे । भक्त भोर से ही बाबा के दरबार में हाजिरी लगाई। उन्हें जल चढ़ाकर अपनी मनोकामना मांगते नजर आए।



 वही शास्त्रीनगर नई सड़क स्थित भोलेश्वर नाथ मंदिर में भी सुबह से सावन के पहले सोमवार पर श्रृद्धालु दर्शन को पहुंचे।। बारिश होने के बावजूद भी श्रद्धालु बड़ी संख्या में मंदिर पहुंचे। मंदिर के पुजारी पुष्पेंद्र शर्मा ने बताया कि सावन में डेढ़ सौ से 200 लोग रोजाना मंदिर आते हैं। यहां भी पूरी व्यवस्था की गई है।सदर स्थित प्राचीन रामायण कालीन बिल्वेश्वर नाथ मंदिर में भी सुबह से भक्तों की कतारें लगी रही । किवदंती है कि इस मंदिर में रावण की पत्नी मंदोदरी स्वयं भगवान भोलेनाथ को पूजन करने आती है। इसी पूजा के प्रताप से मंदोदरी को महाज्ञानी रावण का पाणिग्रहण प्राप्त हुआ था। मंदिर में सुरक्षा के इंतजाम किए गए ।सावन मास के पहले सोमवार को क्षेत्र के प्रसिद्ध बड़े महादेव शिव मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। तड़के सुबह से ही भक्त जल और बेलपत्र लेकर मंदिर पहुंचने लगे। शिवभक्तों ने हर-हर महादेव के जयकारों के साथ भगवान शिव शंकर का विधिवत जलाभिषेक किया।श्रद्धालुओं की लंबी कतारें मंदिर परिसर के बाहर तक नजर आईं। कई भक्तों ने व्रत रखकर भगवान भोलेनाथ का पूजन किया। इस अवसर पर मंदिर को आकर्षक ढंग से सजाया गया। पुलिस प्रशासन द्वारा भी सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। श्रद्धालुओं ने शांतिपूर्ण तरीके से दर्शन कर पुण्य लाभ अर्जित किया।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts