भीगी सीढियों से फिसल कर एमपीएस के कर्मचारी की मौत 

मेरठ।   थाना  सदर बाजार क्षेत्र के वेस्ट एंड रोड स्थित एमपीएस स्कूल में एक दुखद घटना सामने आई है। स्कूल में पिछले 8-10 सालों से कारपेंटर का काम कर रहे 35 वर्षीय आजाद की सीढ़ियों से गिरकर मौत हो गई।

घटना के समय स्कूल की सीढ़ियों पर बारिश का पानी जमा था। आजाद के सीढ़ियों से उतरते समय पैर फिसल गया। गंभीर चोटों के कारण उन्हें नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान उनकी मृत्यु हो गई।

मृतक के परिजनों का आरोप है कि स्कूल प्रशासन ने घटना की सूचना पुलिस को देर से दी। उनका कहना है कि अगर समय पर अस्पताल ले जाया जाता तो आजाद की जान बच सकती थी। परिजनों के हंगामे के बाद ही पुलिस को घटना की जानकारी दी गई।

सीओ कैंट संतोष कुमार सिंह ने बताया कि स्कूल प्रशासन और मृतक के परिजनों के बीच बातचीत चल रही है। तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। स्कूल प्रबंधक ने इस मामले में किसी भी तरह की टिप्पणी करने से इनकार कर दिया है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts