खुशी भारद्वाज ने पंकज त्रिपाठी के साथ काम करने के अनुभव साझा किए

मुंबई, जुलाई 2025: 'क्रिमिनल जस्टिस' एक बार फिर दर्शकों के दिलों में छा गया है, और इस सीरीज़ में इरा नागपाल की भूमिका निभाने वालीं अभिनेत्री खुशी भारद्वाज को लोगों का भरपूर प्यार मिल रहा है। हाल ही में खुशी ने दिग्गज अभिनेता पंकज त्रिपाठी के साथ काम करने के अनुभव को साझा किया।

खुशी ने कहा, "पंकज सर का शांत और ज़मीन से जुड़ा स्वभाव वाकई प्रेरणादायक है। सेट पर उनका धैर्य, फोकस और 'कभी एक्ट मत करो- बस किरदार को जीयो' वाली फिलॉसफी ने मुझे गहराई से प्रभावित किया। वे शायद ही कभी अपना फोन देखते हैं, और पूरी तरह अपने किरदार में डूबे रहते हैं। उनके साथ काम करना मेरे लिए एक ट्रांसफॉर्मेटिव अनुभव रहा।"

खास बात यह है कि खुशी और पंकज त्रिपाठी की बेटी एक ही स्कूल में पढ़ते हैं। खुशी बताती हैं कि 'क्रिमिनल जस्टिस' में काम करने के दौरान उन्होंने पंकज सर की बारीक तैयारियों और उनके किरदार में गहराई लाने की कला को करीब से देखा।

उनका मानना है कि इस अनुभव ने न सिर्फ एक कलाकार के तौर पर उन्हें मजबूत बनाया, बल्कि यह अभिनय के प्रति उनकी ईमानदारी को बढ़ाने की भी वजह रहा।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts