नमोभारत सेवा में एंट्री-एग्जिट गेट कुछ दिन बंद

16 जुलाई से अगली सूचना तक यात्रियों को करना होगा इंतजार, प्रशासनिक कारणों से लिया फैसला

मेरठ। प्रशासनिक कारणों के चलते नमो भारत के मेरठ साउथ स्टेशन से गाज़ियाबाद स्टेशन तक सभी स्टेशनों के दिल्ली की तरफ़ जाने वाली सड़क पर बने प्रवेश/निकास द्वार बुधवार (16 जुलाई) से आगामी सूचना तक बंद रहेंगे। मेरठ की तरफ़ जाने वाली सड़क पर बने सभी प्रवेश निकास द्वार पहले की तरह पूर्णत संचालित हैं।

प्रशासन के अनुसार, दिल्ली की तरफ जाने वाली सड़क पर स्थित सभी स्टेशनों के प्रवेश और निकास द्वार बंद किए गए हैं। यह कदम प्रशासनिक कारणों से उठाया गया है।नमो भारत सेवा मेरठ साउथ से गाजियाबाद की दूरी मात्र 45 मिनट में तय करती है। इस सेवा के बंद होने से यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ेगा। एनसीआरटीसी ने यात्रियों से खेद प्रकट किया है और उनसे धैर्य बनाए रखने का आग्रह किया है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts