13 साल की बच्ची से रेप की कोशिश

घर में घुसकर मुंह दबाया, शोर मचाने पर भागा

मेरठ।  लिसाड़ी गेट क्षेत्र में एक 13 वर्षीय किशोरी के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया गया। मंगलवार की शाम को किशोरी घर पर अकेली थी। उसके पिता काम पर गए थे और मां मायके गई थी।

इसी दौरान गली का एक व्यक्ति घर में घुस आया। उसने किशोरी का मुंह दबाकर उसे कमरे में ले जाने का प्रयास किया। किशोरी ने शोर मचाया तो आरोपी भाग निकला। भागते समय उसने किशोरी को जान से मारने की धमकी दी।घर लौटने पर किशोरी ने अपने माता-पिता को पूरी घटना बताई। परिवार तुरंत लिसाड़ी गेट थाने पहुंचा और आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। पीड़िता के पिता का कहना है कि आरोपी दबंग प्रवृत्ति का है। उन्हें अपने परिवार की सुरक्षा की चिंता है।पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है। आरोपी की तलाश की जा रही है। थाना पुलिस ने पीड़िता के पिता की शिकायत पर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts