बुलेट से जा रहे युवकों ने कांवड़िए को मारी टक्कर
सड़क पार कर सामान लेने जा रहा था, आरोपी बाइक छोड़कर भागे
मेरठ। थाना दौराला क्षेत्र में बुलेट बाइक सवार दो युवकों ने सड़क पार करते कांवड़िया को टक्कर मार दी। गंभीर हालत में कांवड़िया को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे के बाद बुलेट सवार मौके से भाग निकला। हालांकि पुलिस ने उसके एक साथी को हिरासत में लिया है।
दौराला में कांवड़ मार्ग पर कुछ कांवड़िया आराम कर रहे थे। इसी दौरान एक कांवड़िया सड़क पार करने लगा। अचानक वन वे पर दौराला की तरफ से मोदीपुरम की तरफ आ रहे बुलेट बाइक सवार दो युवकों ने पंडित ढाबा के सामने लापरवाही से बाइक दौड़ाते हुए कांवड़िया को टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही कांवड़िया सड़क पर करीब पांच फुट हवा में उछला और ज़मीन पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया।टक्कर इतनी तेज थी कि कांवड़िया हवा में उछल गया। उसका एक साथी भी चपेट में आया लेकिन उसे गंभीर चोट नहीं आई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल कांवड़िया को ले जाकर बेहोशी की हालत में ही अस्पताल में भर्ती करा दिया। घायल कांवड़िया की पहचान गुड़गांव निवासी राजकुमार के रूप में हुई है।
हादसे के बाद कांवड़ियों की भीड़ जमा हो गई।उन्होंने बुलेट बाइक पर सवार एक युवक को पकड़ लिया और उसकी पिटाई कर दी। हालांकि वह युवक भी घायल था। बाइक राइडर मौके पर ही बाइक छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने घायल बाइक सवार का भी उपचार कराया और सीधे थाने भिजवा दिया। पुलिस ने बताया कि 12 से 14 कांवड़ियों का यह दल हरिद्वार से जल उठाकर वापस गुड़गांव लौट रहा था।
थाना प्रभारी निरीक्षक सुमन सिंह ने बताया कि बुलेट बाइक सवार एक युवक को पुलिस ने हिरासत में लिया है हालांकि बाइक चला रहा युवक फरार है। पुलिस ने उनकी बाइक भी जप्त कर ली है। घायल कांवड़िया अस्पताल में भर्ती है, जिसके परिवार से संपर्क करने का प्रयास हो रहा है।
No comments:
Post a Comment