पूर्व एमएलसी की बेटी पर भ्रष्टाचार का मुकदमा
सीबीआई ने मेडिकल कालेज में की छापेमारी, 55 लाख रुपए की रिश्वत देने का मामला
35 लोगों के खिलाफ मुकदमा दिल्ली में दर्ज किया गया
मेरठ।सीबीआई ने हापुड़ रोड़ लालपुर स्थित एनसीआर मेडिकल कॉलेज की असिस्टेंट मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. शिवानी अग्रवाल समेत कई अधिकारियों पर भ्रष्टाचार का मुकदमा दर्ज किया है। डॉ. शिवानी भाजपा नेत्री और पूर्व एमएलसी सरोजनी अग्रवाल की बेटी हैं।
सीबीआई के एसपी कमल सिंह ने सरकारी अधिकारियों को रिश्वत देने के मामले में यह कार्रवाई की है। इस मामले में स्वास्थ्य कल्याण मंत्रालय के कई अधिकारी और अन्य मेडिकल कॉलेजों के निदेशक भी शामिल हैं।
बता दें सोमवार को एनएमसी की टीम ने एनसीआर मेडिकल कॉलेज में 10 घंटे तक जांच की। मंगलवार को सीबीआई ने कॉलेज, दयानंद अस्पताल और सरोजनी अग्रवाल के घर से महत्वपूर्ण दस्तावेज जब्त किए। जांच में पता चला कि देश के कई निजी मेडिकल कॉलेजों को मान्यता दिलाने के लिए 55 लाख रुपये की रिश्वत ली गई।
यह है पूरा मामला
दरअसल, एनसीआर मेडिकल कॉलेज ने भी एमबीबीएस की 50 सीट बढ़ाने के लिए आवेदन किया था। जांच में सामने आया कि एमएस टेकनीफाइ साल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड के परियोजना प्रमुख मयूर रावल, आर.रणदीप नायर के साथ आपराधिक साजिश में राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (एनएमसी) के कुछ अधिकारी, विभिन्न मेडिकल कॉलेजों से अवैध रिश्वत की याचना और प्राप्ति से जुड़े भ्रष्ट आचरण में सक्रिय रूप से लगे हुए हैं।
नायर ने साथियों के साथ मिलीभगत कर एनसीआर मेडिकल कॉलेज एंड रिसर्च सेंटर मेरठ को नकल करने की व्यवस्था करने में सक्षम बनाया। मूल्यांकनकर्ताओं को रिश्वत देकर पसंदीदा निरीक्षण रिपोर्ट हासिल करना, गैर-मौजूद या प्राक्सी फैकल्टी की तैनाती की।निरीक्षण के दौरान काल्पनिक रोगियों का प्रवेश और फैकल्टी की उपस्थिति रिकार्ड को गलत बनाने के लिए बायोमीट्रिक उपस्थिति प्रणाली के साथ छेड़छाड़ करना शामिल है।
पूर्व एमलसी हैं कालेज के प्रेसीडेंट
कॉलेज में चेयरमैन डा. ओमप्रकाश गुप्ता, प्रेसिडेंट पूर्व एमएलसी डा. सरोजिनी अग्रवाल, पीईओ डा. हिमानी अग्रवाल, असिस्टेंट मैनेजिंग डायरेक्टर डा. शिवानी अग्रवाल, डायरेक्टर जनरल एवं नोडल डा. अश्वनी शर्मा हैं। डा. हिमानी अग्रवाल प्रदेश महिला आयोग की सदस्य हैं।
सोमवार को कॉलेज में एनएमसी की टीम ने छापामारी कर 12 घंटे जांच पड़ताल की थी। मंगलवार को सीबीआई की टीम ने एनसीआर मेडिकल कॉलेज, दयानंद अस्पताल और पूर्व एमएलसी के घर पर छापा मारकर जांच की।
सीबीआई ने 35 लोगों पर दर्ज किया मुकदमा
सीबीआई के एसपी कमल सिंह चौधरी ने सीबीआई नई दिल्ली में शिवानी समेत 35 लोगों के खिलाफ सरकारी अफसरों को रिश्वत देने पर भ्रष्टाचार का मुकदमा दर्ज कराया है। सीबीआई ने एक्स पर जारी प्रेसनोट में कहा है कि अभी जांच जारी है।
पूर्व एमएलसी डॉ. सरोजिनी अग्रवाल का कहना है कि छापे के दौरान सीबीआई का सहयोग किया था। 12 घंटे तक हमारे कॉलेज, अस्पताल और घर पर टीम रही। टीम को कॉलेज या घर पर कोई धांधली नहीं मिली है।रात करीब 12 बजे टीम घर से चली गई थी। टीम को पूरा सहयोग किया गया।
No comments:
Post a Comment