घर के सामने शराब पीने का विराेध युवक को पड़ा महंगा
दबंगों ने युवक पर लाठी-डंडों से हमला, अस्पताल में भर्ती
मेरठ। थाना लिसाडी गेट क्षेत्र मेंशराब पीने का विरोध करने पर एक युवक पर दबंगों ने जानलेवा हमला किया। आरोपी उसे मृत समझ कर फरार हो गये। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है।
घटना लिसाडी रोड क्वार्टर वाली गली की है। शादाब नाम के युवक ने मतीन नाम के व्यक्ति को उसके घर के बाहर शराब पीने से मना किया।इससे नाराज होकर मतीन ने अपने दो साथी सफीक और मोहसीन को बुला लिया। तीनों ने मिलकर शादाब पर लाठी-डंडों और लोहे की रॉड से हमला कर दिया। आरोपी उसे मृत समझकर मौके से फरार हो गए।परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने घायल शादाब को तुरंत अस्पताल पहुंचाया। परिवार का आरोप है कि दबंगों ने घर में घुसकर महिलाओं के साथ भी मारपीट की। शादाब के परिवार ने मतीन और उसके दो साथियों के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई है।पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है।
No comments:
Post a Comment