आईआईए की नयी कार्यकारणी को डीएम व सीडीओ ने दी बधाई
नये पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र किया गया स्वागत
मेरठ। आईआईए मेरठचौप्टर की नयी टीम का गठन किया गया है। अंकित सिंघल को नया चेयरमैन बनाया गया है। सचिव के पद परगौरव जैन को चुना गया है। मनु रस्तोगी को कोषाध्यक्ष चुना गया है। शुक्रवार को डीएम डा वी के सिंह व सीडीओ ने नयी कार्यकारणी को बधाई दी।
मोहकमपुर स्थित कार्यालय में इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन मेरठ चौप्टर पर नयी टीम का स्वागत समारोह किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि डा. वी.के. सिंह जी जिलाधिकारी मेरठ, एवं नुपुर गोयल जी मुख्य विकास अधिकारी मेरठ रहे। नया कार्यकाल 1 जुलाई 2025 से आरंभ हो चुका है। निवर्तमान चेयरमैन का कार्यकाल 30 जून 2025 को समाप्त हो चुका है। सत्र 2025.26 के लिए अंकित सिंघल, निदेशक एस.जी. लैटिक्स प्रा.लि., को चेयरमैन नियुक्त किया गया है। सिंघल उद्योग क्षेत्र में युवा नेतृत्व का सशक्त उदाहरण हैं और संगठन को नई ऊंचाइयों तक ले जाने का संकल्प रखते हैं। जिलाधिकारी द्वारा सभी नये पदाधिकारियों का नियुक्ति पत्र देकर स्वागत किया गया।
विभोर अग्रवाल, मल्टीमैक्स इंजिनियरीग वर्क्स – को उपाध्यक्ष , राजीव अग्रवाल, आर.एस. पैकेज इंडस्ट्रीज – को उपाध्यक्षचुना गया है। नई टीम के नेतृत्व में IIA मेरठ चैप्टर उद्योगों के विकास, संवाद और सहयोग को और सशक्त बनाने की दिशा में कार्य करेगा।इसी के साथ राष्ट्रीय स्तर पर भी बदलाव किये गये है अनुराग अग्रवाल निदेशक माईक्रो इलैक्ट्रिक को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाया गया है। गिरीश कुमार, निदेशक साई इलेक्ट्रिकल्स को राष्ट्रीय सचिव बनाया गया है। गिरीश जी को पहली बार संगठन को कोई महत्वपूर्ण पद दिया गया है। तनुज गुप्ता निदेशक न्यूटैक इंडस्ट्रिज परतापुर मेरठ को मेरठ मण्डल अध्यक्ष बनाया गया है। महिला प्रकोष्ठ का नेतृत्व अब प्राची प्रेमी (प्राची फूड्स) करेंगी, और सृष्टि गुप्ता इस प्रकोष्ठ की सह-अध्यक्ष एवं सचिव होंगी।युवा प्रकोष्ठ (IYC) की कमान इशु बंसल (लोहिया सर्किट्स) को सौंपी गई है, निशित सिंघल (पसवारा पेपर) सचिव युवा प्रकोष्ठ (IYC), और स्पर्श मित्तल (अरविन्द प्रकाशन), कोषाध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ (IYC) रहेगें।पूर्व चेयरमैन ने सभी सदस्यों, अधिकारियों व उद्यमियों का धन्यवाद करते हुए नई टीम को शुभकामनाएं दीं और कहा कि संगठन भविष्य में और अधिक प्रभावी भूमिका निभाएगा।
No comments:
Post a Comment