मेरठ काॅलेज में सीएम अभ्युदय योजना का निशुल्क कोचिंग शुरू
जेईई व नीट परीक्षओं की तैयारी कर सकेंगे छात्र
मेरठ। मुख्यमंत्री अभ्युदय योजनान्तर्गत जनपद मेरठ में निःशुल्क कोचिंग सेंटर मेरठ कॉलेज मेरठ में नवीन सत्र 2025-26 में JEE व NEET की कक्षाओं का शुभारम्भ किया गया।
मुख्य अतिथि सुनीता यादव,उप निदेशक, समाज कल्याण, मण्डल, मेरठ एवं सुनील कुमार सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी, एवं अनिल मोहन वर्मा (भौतिक विज्ञान), मुकेश कुमार अग्रवाल (रसायन विज्ञान) एवं प्रिया कुमारी(जीव विज्ञान) अतिथि प्रवक्ता/विषय विशेषज्ञ रहे। उप निदेशक, समाज कल्याण, मेरठ मण्डल, मेरठ के द्वारा कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित करके की गई।
उसके पश्चात अभ्यर्थियों को सम्बोधित करते हुए पूरे सत्र के लिए रणनीति पर चर्चा की एवं अभ्यर्थियों को सफल कैसे बनाया जाए इस विषय पर मंथन किया । जिला समाज कल्याण अधिकारी, मेरठ, द्वारा उपस्थित कोर्स कोऑर्डिनेटर एवं विषय विशेषज्ञों को निर्देश दिए कि जो टॉपिक पढ़ाया जाये उस टॉपिक का सूक्ष्म टेस्ट साप्ताहिक एवं माह पूर्ण होने पर सभी विषयों का एक साथ टेस्ट कराया जाना सुनिश्चित करेगें। कार्यक्रम को सफल बनाने में अभ्युदय योजना के अतिथि प्रवक्ता, एवं अभ्युदय सैल के समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे। JEE व NEET की कक्षाओं में प्रवेश के इच्छुक छात्र-छात्राएं मेरठ कॉलेज मेरठ के संस्कृत विभाग दोपहर 1 बजे से शाम 05 बजे तक या श्री भोला सिंह (मो0न0-9452042841), श्री रविकान्त शर्मा(मो0न0-7454878003) एवं वरूण शर्मा (मो0न0-7302683442) से भी सम्पर्क कर जानकारी प्राप्त की जा सकती है।
No comments:
Post a Comment