हापुड़ रेलवे स्टेशन पर वंदे भारत एक्सप्रेस को मिला ठहराव

लंबे समय चली आ रही थी मांग 

हापुड़। मेरठ और लखनऊ के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस को लंबे समय से चली आ रही मांग के बाद आखिरकार हापुड़ रेलवे स्टेशन पर ठहराव मिल गया। इस कदम से मुरादाबाद, बरेली और लखनऊ जाने वाले यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी। अगले महीने से ट्रेन का विस्तार वाराणसी तक होने की योजना है, जिससे क्षेत्र की कनेक्टिविटी और बेहतर होगी।

उद्घाटन समारोह में मेरठ-हापुड़ लोकसभा सांसद अरुण गोविल, गाजियाबाद-धौलाना लोकसभा सांसद अतुल गर्ग, प्रभारी मंत्री कपिल देव अग्रवाल, विधायक सदर विजयपाल आढ़ती और विधायक गढ़मुक्तेश्वर हरेंद्र तेवतिया ने संयुक्त रूप से ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर स्थानीय लोगों और गणमान्य व्यक्तियों की भारी भीड़ मौजूद थी, जो इस महत्वपूर्ण उपलब्धि का हिस्सा बनी।

सांसद अरुण गोविल ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि इस ठहराव से हापुड़ और आसपास के शहरों के निवासियों को काफी सुविधा होगी। उन्होंने बताया कि अगस्त से ट्रेन का विस्तार वाराणसी तक हो जाएगा, जिससे वाराणसी, अयोध्या और अन्य शहरों की यात्रा और आसान हो जाएगी। गोविल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के नेतृत्व में हो रहे विकास कार्यों के लिए आभार व्यक्त किया।

सांसद अतुल गर्ग ने सांसद अरुण गोविल और रेल मंत्री का आभार जताते हुए कहा कि इस ठहराव से गाजियाबाद, पिलखुवा और धौलाना के लोगों को भी राहत मिलेगी। उन्होंने कहा कि यह ठहराव  एक तेज और सुविधाजनक विकल्प प्रदान करेगा। गर्ग ने हापुड़ और गाजियाबाद के पुराने रिश्ते का जिक्र करते हुए कहा कि नौचंदी एक्सप्रेस में सवार होने के लिए गाजियाबाद से बड़ी संख्या में लोग हापुड़ आते हैं।

प्रभारी मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, पूर्व सांसद राजेंद्र अग्रवाल और अन्य जनप्रतिनिधियों के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि इस ठहराव से हापुड़ के साथ-साथ पिलखुवा, धौलाना, गुलावठी और बुलंदशहर के यात्रियों को भी लाभ होगा।

मेरठ लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस शुरू होने पर हापुड़ में स्टोपेज न मिलने से सभी वर्गों के लोगों में मायूसी छा गई थी। संयुक्त व्यापार मंडल के अध्यक्ष ललित छावनी वाले, महामंत्री संजय अग्रवाल ने सांसद अरुण गोविल व अन्य जनप्रतिनिधियों को ज्ञापन देकर ट्रेन को रुकवाने की मांग की थी। इसके अलावा दैनिक यात्री, अधिवक्ता समेत अनेक वर्गों के लोगों ने भी स्टोपेज की मांग को जोरशोर से उठाया था। जनप्रतिनिधियों ने भी लोगों की समस्या को ध्यान में रख रेल मंत्री तक इस मांग को रखा, तब जाकर करीब एक साल बाद इस ट्रेन का स्टोपेज यहां मिल सका। 

जैसे ही ट्रेन हापुड़ रेलवे स्टेशन पर पहुंची, वहां मौजूद लोगों ने उत्साह के साथ इसका स्वागत किया। पहले दिन तीन यात्री विभिन्न गंतव्यों के लिए ट्रेन में सवार हुए। समारोह में डीआरएम राजकुमार, सीनियर डीसीएम आदित्य गुप्ता, जिलाधिकारी अभिषेक पांडेय, जिला पंचायत अध्यक्ष के पति प्रमोद नागर, जिलाध्यक्ष नरेश तोमर, भाजपा के वरिष्ठ नेता मनोज वाल्मीकि, जिला महामंत्री पुनीत गोयल, मोहन सिंह, कविता मादरे, सांसद प्रतिनिधि विनोद गुप्ता, अशोक बबली, अमित शर्मा, कुणाल चौधरी, गौरव रुड़कीवाल, प्रमोद जिंदल, सतीश सिंहाल, कपिल एसएम, योगेंद्र पंडित, सभीसद आदित्य सूद समेत कई अन्य लोग मौजूद थे।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts