सहारनपुर सड़क हादसे में तीन की मौत
आठ लोग घायल, सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया
सहारनपुर। सहारनपुर जनपद के कस्बा सरसावा में नेशनल हाईवे-344 पर गांव कुम्हारहेड़ा के पास एक भीषण सड़क हादसा हो गया। हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि करीब आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उनका इलाज जारी है।
मध्य प्रदेश के गुना जिले के रहने वाला एक परिवार कार से मां वैष्णो देवी के दर्शन कर हरिद्वार जा रहा था। जब उनकी कार गांव कुम्हारहेड़ा के पास पहुंची, तभी रास्ते में खड़े एक ट्रक से कार की पीछे से टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और मौके पर चीख-पुकार मच गई।इस दर्दनाक हादसे में पवन (40 वर्ष), उनकी पत्नी रुक्मिणी (32 वर्ष) और हरिनारायण पटेल (55 वर्ष) निवासी देहरी थाना कुंभराज, जिला गुना, मध्य प्रदेश की मौके पर ही मौत हो गई।घायलों में निरंजन (38 वर्ष),उनकी पत्नी रेखा (36 वर्ष),विमला (45 वर्ष),लक्ष्मण (38 वर्ष),उनकी पत्नी रचना (30 वर्ष),दशरथ (50 वर्ष),उनकी पत्नी कृष्णा (45 वर्ष),सुनील (28 वर्ष) शामिल हैं।
हादसे के बाद राहगीरों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से कार में फंसे घायलों को बाहर निकाला गया। सभी घायलों को जिला अस्पताल सहारनपुर में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।पुलिस अधिकारियों के अनुसार, प्रारंभिक जांच में ऐसा प्रतीत होता है कि तेज़ रफ्तार और चालक की लापरवाही की वजह से यह हादसा हुआ। ट्रक हाईवे पर खड़ा था और उचित चेतावनी संकेत नहीं लगाए गए थे, जिससे पीछे से आ रही कार उससे टकरा गई।
No comments:
Post a Comment