मैं पीसीएस हूं, आईएएस बनवा दूंगा, बस मेरे साथ ये काम कर लो'

 महिला पर दबाव डाल रहा निगम का अधिकारी

 मेरठ।जन्म प्रमाण पत्र बनवाने नगर निगम पहुंची महिला से एक अधिकारी ने अश्लीलता की और फिर लगातार व्हाट्सएप पर गंदे मैसेज भेज रहा है। महिला ने चैटिंग दिखाते हुए नगर आयुक्त से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है।

मैं पीसीएस अफसर हूं...एक नंबर कम आया है, अन्यथा आईएएस होता। जन्म प्रमाण पत्र बनवाने नगर निगम में पहुंची महिला से एक अफसर ने कहा कि तुम मुझसे दोस्ती कर लो, मैं खुद तुम्हें पढ़ाऊंगा और आईएएस बनवा दूंगा। अफसर ने पहले महिला से अश्लील हरकत की और फिर उनका मोबाइल नंबर लेकर रात में गंदे मैसेज भेजे। महिला इन्कार करती रही और अफसर जबरन दोस्ती करने का दबाव बनाता रहा। पीड़िता ने नगर आयुक्त से लिखित में शिकायत की और अफसर की गंदगी चैटिंग भी सौंपकर कार्रवाई की मांग की।
 
यह मामला नगर निगम का है। करीब एक महीने पहले एक महिला अपनी मां के साथ जन्म प्रमाण पत्र बनवाने आई थी। जहां पर एक अफसर से मां-बेटी की मुलाकात हुई। आरोप है कि अफसर ने जन्म प्रमाण पत्र बनवाने का आश्वासन दिया और अपनी कहानी सुनानी शुरू कर दी। अफसर बोला कि मैं पीसीएस हूं और एक नंबर कम रह गया, अन्यथा आईएएस हो जाता।
महिला से उसकी पढ़ाई की बात पूछी और बोला कि मुझे दोस्ती कर लो। मैं खुद तुम्हें पढ़ाने घर पर आया करूंगा। आरोप है कि अफसर ने निगम परिसर में उसके साथ अश्लील हरकत की। वह अपनी कार से मां-बेटी को घर तक छोड़ने की बात करते रहे। अफसर ने महिला का नंबर लिया और फोन पर बात करने की बात कही। दो-तीन दिन बाद महिला ने अफसर को मैसेज किया और जन्म प्रमाण पत्र के बारे में पूछा।
 अफसर ने महिला को गंदे मैसेज करने शुरू कर दिया। महिला ने कई बार मना किया, लेकिन अफसर नहीं माने। वह बार-बार रात में महिला को मैसेज और वीडियो कॉल तक करते। महिला ने वीडियो कॉल रिसीव नहीं की तो अफसर ने नाराजगी भी जताई। अफसर रात में दो बजे तक महिला के व्हाट्सएप नंबर पर गंदे मैसेज लिखते रहे। महिला से मिलने की जिद अफसर करने लगे, जिसको लेकर वह परेशान हो गई।
 महिला ने नगर आयुक्त सौरभ गंगवार को लिखित में शिकायत की। महिला का कहना है कि ऐसे अफसर रिश्वत लेने की बजाय यौन शोषण करने का दबाव बनाते हैं। तुरंत कार्रवाई की जाए, अन्यथा उनको उच्च अधिकारी या फिर पुलिस को शिकायत करनी पड़ेगी। नगर आयुक्त सौरभ गंगवार ने बताया कि मामले की जांच कराई जाएगी। गलत काम बर्दाश्त नहीं होगा। जो दोषी है, उसके खिलाफ कार्रवाई करेंगे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts