अमेरिकन स्कोलर्स स्कूल एवं अमेरिकन किड्ज प्ले स्कूल में “डॉक्टर्स डे” मनाया गया

 मेरठ। शास्त्री नगर स्तिथ अमेरिकन किड्ज़ प्ले स्कूल व अमेरिकन स्कॉलर्स एकेडेमी के सभागार में  बुधवार को  "डॉक्टर्स डे" का  आयोजन किया गया। इस अवसर पर स्कूल की संचालिका डॉ. मोहिनी लाम्बा जी की प्रेरणा से उन अभिभावकों को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया जो चिकित्सक के रूप में समाज की सेवा कर रहे हैं।                    कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों को स्वास्थ्य, स्वच्छता एवं वर्षा ऋतु में बीमारियों से बचाव के उपायों की जानकारी देना था। इस गरिमामयी अवसर पर जिन विशिष्ट चिकित्सकों को आमंत्रित कर सम्मानित किया गया, वे इस प्रकार हैं: डॉ. शिवम अगरवाल, डॉ. नेहा सिंघल,डॉ. उनुस अहमद, डॉ. इम्रीन जमाल   इन सभी डॉक्टर्स ने बच्चों से संवाद करते हुए उन्हें स्वास्थ्य और स्वच्छता से जुड़े अत्यंत महत्वपूर्ण सुझाव दिए। 

उन्होंने बताया कि वर्षा ऋतु में संक्रमणजनित बीमारियाँ जैसे डेंगू, मलेरिया, वायरल बुखार आदि से कैसे बचा जा सकता है। उन्होंने साफ-सफाई, हाथ धोने की आदत, संतुलित आहार और साफ पानी पीने के महत्व पर जोर दिया ।   कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों ने न केवल ध्यानपूर्वक डॉक्टर्स की बातें सुनीं, बल्कि प्रश्न पूछकर अपनी जिज्ञासाओं को भी शांत किया। विद्यालय द्वारा इन सभी चिकित्सकों को सम्मान-पत्र और स्मृति चिन्ह भेंट कर आभार व्यक्त किया गया ।  इस अवसर पर विद्यालय की डायरेक्टर डॉ. मोहिनी लाम्बा ने कहा "डॉक्टर्स समाज की रीढ़ हैं, जो न केवल जीवन बचाते हैं, बल्कि लोगों को स्वस्थ जीवनशैली की दिशा में मार्गदर्शन भी करते हैं। हमारे विद्यालय का सदैव प्रयास रहा है कि शिक्षा के साथ-साथ छात्रों में स्वास्थ्य और स्वच्छता के प्रति सजगता भी विकसित हो। हम अपने उन अभिभावक डॉक्टर्स का हार्दिक धन्यवाद करते हैं, जो बच्चों के बीच आकर उन्हें जीवन के सबसे महत्वपूर्ण विषय पर जागरूक कर रहे हैं।"इस आयोजन ने नन्हे छात्रों के मन में चिकित्सकों के प्रति सम्मान और कृतज्ञता की भावना को और गहरा किया।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts