बेगमपुल पर अधिवक्ता का हंगामा जबरन घुसाई कार

मेरठ। कांवड़ को देखते हुए  प्रशासन द्वारा किए गये वन वे ट्रैफिंक के दौरान काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। गुरूवार को बेगमपुल पर उस समय हंगामा हो गया है। जब बेगमपुल पर रोंग साइड से आ रही आल्ट्रो कार  में सवार अधिवक्ता ने जबरन रोंग साइड से कार घुसा दी । मौके पर मौजूद  पुलिसकर्मियों ने उनकों रोकने का प्रयास किया  वह हंगामा करने लगा। 

अधिवक्ता के कारण  वहां पर खड़े बाइक सवारों के टक्कर लग गई। पुलिस ने उनकी कार रोकी तो उन्होंने कार से उतरकर पुलिसकर्मियों से अभद्रता करनी शुरु कर दी। हंगामा देख वहां पर जाने वाले लोगो की भीड़‍ लग गई। जिसकी वजह से वहां पर जाम की स्थिति बन गई। ट्रैफिक पुलिसकर्मियों ने उन्होंने रोककर वापिस जाने को कहां लेकिन वह लोग नहीं माने।  वहां पर खड़े पुलिसकर्मियों व लोगों ने उनके हंगामा करते हुए कि वीडियों बना ली। वहां पर खड़े ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने तब तक अधिकारी को फोन किया। अधिवक्ता अपनी कार लेकर बेरीकेटिंग हटाते हुए कचहरी नाले रोड़ की तरफ चला गया। कार के पीछे शीशे पर बड़ा बड़ा भारतीय किसान यूनियन टिकैत लिखा हुआ था। 


No comments:

Post a Comment

Popular Posts