पशुधन उत्पादन पर 21 दिवसीय प्रशिक्षण शुरू
मेरठ।। सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि विश्वविद्यालय के पशुचिकित्सा महाविद्यालय के अंतर्गत उद्यमिता विकास के लिए पशुधन उत्पादन पर 21 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
कार्यक्रम में रक्षा मंत्रालय के 34 प्रशिक्षणार्थी भाग ले रहे हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता कुलपति डा. केके सिंह ने की। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के अवसर पर कुलपति ने प्रतिभागियों को पशुपालन व्यवसाय के साथ ही साथ दूसरे व्यवसाय को अपनाने पर जोर दिया एवं इनसे कैसे अधिक से अधिक लाभ प्राप्त किया जा सके, विषय पर विस्तार से चर्चा की। निदेशक प्रसार डा. पीके सिंह ने प्रतिभागियों को व्यवसायिक प्रशिक्षण से लाभ लेकर गाँव के स्तर पर उद्यम स्थापित करने एवं ग्रामीण स्तर पर अन्य युवाओं को रोजगार देने का आहवान किया। कोर्स निदेशक, डा. देवाशीष ने प्रतिभागियों को प्रशिक्षण से संबंधित विषयों के बारे में जानकारी दी व कोर्स समन्वयक डा.अरविंद सिंह ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग किया। विभागाध्यक्ष डा.डीके सिंह ने इस अवसर पर प्रतिभागियों को सम्बोधित करते हुए उद्यमिता विकास से स्वावलम्बन के लिए आहवान किया। इस मौके पर डा. विजय सिंह, डा. टी.के. सरकार, डा. मनीष कुमार शुक्ला, डा. वीपी सिंह, डा.अमित कुमार, डा. रचना वर्मा, डा. शिवानी साहू मुख्य रूप से मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment