सरधना में स्मार्ट मीटर लगाने का विरोध

बिजली अव्यवस्था पर उठाए सवाल, भाकियू किसान सभा की बैठक

 मेरठ।सरधना के मोहल्ला मंडी चमारान में भारतीय किसान यूनियन किसान सभा की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में मोहल्ले की बिजली व्यवस्था को लेकर गंभीर चिंता जताई गई।

स्थानीय निवासियों ने बताया कि मोहल्ले में न तो उचित बिजली के खंभे और न ही विद्युत लाइनें हैं। बिजली विभाग ने लकड़ी के बक्सों पर अव्यवस्थित तरीके से बिजली की लाइनें खींच रखी हैं। इस स्थिति में विभाग द्वारा स्मार्ट मीटर लगाने की कोशिश का स्थानीय लोगों ने विरोध किया।

संगठन के पदाधिकारियों ने मोहल्ले वासियों को आश्वासन दिया कि जब तक बिजली के बुनियादी ढांचे में सुधार नहीं होगा, तब तक स्मार्ट मीटर नहीं लगने दिए जाएंगे।बैठक में संगठन का विस्तार भी किया गया। शहजाद को मोहल्ला मंडी चमारान का अध्यक्ष, भूरा राणा को सचिव, यशवीर चौधरी को श्री श्याम वाटिका का अध्यक्ष, अरशद पप्पू को सरधना ब्लॉक सचिव और नदीम मिर्जा को युवा नगर सचिव नियुक्त किया गया।कार्यक्रम में मुंफरीद, अकरम कुरैशी, शहरोज मलिक, मनोज पाल, अमन, इलियास अंसारी समेत कई कार्यकर्ता मौजूद रहे। मोहल्ला मंडी चमारान के सभासद वीर सिंह भाटी और सलीम भी उपस्थित थे। बैठक की अध्यक्षता मेरठ जिलाध्यक्ष चौधरी निखिल राव ने की।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts