बर्फ लेने जा रहे युवक पर फायरिंग

चार बदमाशों ने की मारपीट, बाइक मौके पर छोड़कर भागे बदमाश

मेरठ। थानालिसाड़ी गेट स्थित समर गार्डन में रविवार रात एक युवक पर बदमाशों ने फायरिंग कर दी। शालीमार गार्डन निवासी शहजाद रविवार की देर रात फतेहुल्लहपुर चौराहे से बर्फ लेने जा रहा था। समर गार्डन कॉलोनी में रंगीला सैलून के पास चार बाइक सवार बदमाशों ने उसे रोक लिया।

बदमाशों ने शहजाद के साथ मारपीट शुरू कर दी। विरोध करने पर उन्होंने पिस्टल से फायरिंग कर दी। गोली का एक छर्रा शहजाद के गाल को छूता हुआ निकल गया। फायरिंग की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए। भीड़ को देखकर बदमाश अपनी मोटरसाइकिल छोड़कर फरार हो गए।सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच शुरू कर दी है। पीड़ित ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। घायल शहजाद को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts