आस मौहम्मद  की पत्थर लगवाने के बहाने बुलाकर लूट के बाद की गयी हत्या 

रिश्तेदारों ने रची थी साजिश , पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार 

 मेरठ। परीक्षितगढ में झाडियाें मिले शव का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। हत्या लूट करने के बाद की गयी थी। हत्या की साजिश रिश्तेदारों ने मिलकर रची थी। पत्थर लगाने वाले मृतक युवक को बुलाया गया था। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिय है। 

एसपी देहात राकेश मिश्रा के अनुसार, मोहसिन और उसके दोस्त आस मोहम्मद को पत्थर लगवाने के बहाने साबिर के घर बुलाया गया। वहां पहले से जानमोहम्मद, जाकिर, आसिफ और गोलू मौजूद थे।आरोपियों ने दोनों को कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ देकर उनकी बाइक, पर्स और मोबाइल लूट लिए। फिर दोनों को बांधकर 8 लाख रुपये की मांग की। मोहसिन ने 3 लाख देने की बात कही। उसने बताया कि बाकी 5 लाख वह बहन की शादी में खर्च करेगा। मोहसिन के इनकार पर आरोपियों ने दोनों की पिटाई की।मोहसिन को खटकी के जंगल में छोड़ दिया गया, जहां से वह किसी तरह बंधनमुक्त होकर परिजनों को सूचित कर पाया। आसमोहम्मद की इस दौरान मौत हो गई। पुलिस ने रविवार को आरोपी आसिफ रिहान और साबिर को गिरफ्तार किया।जांच में पता चला कि मुख्य आरोपी जानमोहम्मद, जो मुरादनगर में लूट के मामलों में जेल जा चुका है, मोहसिन का रिश्तेदार था। मोहसिन ने उससे अपनी बहन का रिश्ता करवाने की बात की थी। जब जानमोहम्मद को पता चला कि शादी में 8 लाख खर्च होंगे, तो उसने लूट की योजना बनाई। उसने अपने दोस्त जाकिर को योजना बताई, जिसने गोलू के माध्यम से आसिफ और साबिर को शामिल किया।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts