गुर्जर सम्राट मिहिरभोज के फ्लेक्स को फाड़ने का विरोध
किसान यूनियन ने दी चेतावनी, तीन दिन में आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई तो सड़कों पर उतरेंगे
मेरठ। भारतीय किसान यूनियन संघर्ष ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर प्रशासन को चेतावनी दी है। यूनियन ने गुर्जर सम्राट मिहिरभोज के फ्लेक्स बोर्ड को क्षतिग्रस्त करने वाले व्यक्ति की गिरफ्तारी की मांग की है।
प्रदेश अध्यक्ष पवन गुर्जर के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया। तेज गढ़ी चौराहे पर लगे फ्लेक्स बोर्ड से एक व्यक्ति ने 'गुर्जर' शब्द को फाड़ दिया था। इसके बाद उस व्यक्ति ने सोशल मीडिया पर यह पोस्ट वायरल की और अपनी जिम्मेदारी भी स्वीकार की।पवन गुर्जर ने कहा कि मिहिरभोज गुर्जर समाज के सम्मानित व्यक्तित्व हैं। उनके नाम के साथ किए गए इस अपमान को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। यूनियन ने चेतावनी दी है कि यदि तीन दिन के भीतर आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई, तो गुर्जर समाज के लोग सड़कों पर उतरेंगे।इसके अलावा, फरीदाबाद के आनंगपुर गांव में प्रशासन द्वारा मकान तोड़ने की कार्रवाई का भी विरोध किया गया। पवन गुर्जर ने कहा कि वहां महापंचायत का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि प्रशासन ने कार्रवाई की तो मेरठ में भी आंदोलन किया जाएगा।
No comments:
Post a Comment