सीएम की फटकार के बाद हरकत में आए बिजली अधिकारी 

राजस्व वसूली, विद्युत आपूर्ति, लाईन हानि आदि वाणिज्यिक एवं तकनीकी बिन्दुओं पर समीक्षा बैठक आहूत हुई

राजस्व वसूली के लिए डोर-टू-डोर जाकर राजस्व वसूली करें 

 राजस्व वसूली में कोताही बरतने पर की जायेगी सख्त कार्यवाही

मेरठ। शनिवार को जिला पंचायत सभागार में राजस्व वसूली ,बिजली आपूर्ति लाॅस लाइन हानियां को लेकर प्रबंध निदेशन के निर्देशमें समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में निदेशक वाणिज्य एन के मिश्र ने बैठक में शामिल सभी अधिकारियों को राजस्व वसूली , बिजली आपूर्ति व लाॅ‍स लाइन को लेकर कडे़ निर्देश दिये गये। 

 बैठक में निदेशक (वाणिज्यि) ने कहा कि राजस्व किसी भी संस्थान की समृद्धि के लिए अहम भूमिका निभाता है। राजस्व के बिना कोई भी संस्थान समृद्ध नहीं बन सकता। निदेशक (वाणिज्यि) ने अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा राजस्व वसूली जैसेः महत्वपूर्ण कार्यों को गम्भीरता से करें। राजस्व वसूली में शत-प्रतिशत वृद्धि सुनिश्चित की जाये। राजस्व वसूली की समीक्षा करते निदेशक (वाणिज्यि) ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि राजस्व वसूली में तेजी लायी जाये। उपभोक्ताओं को बकाया बिल जमा करने के लिए प्रेरित किया जाये।

बैठक में निदेशक (वाणिज्यि) ने कहा कि सभी सम्मानित उपभोक्ताओं को सुचारू रूप से निर्बाध विद्युत आपूर्ति एवं बेहतर सुविधा देने के लिए डिस्कॉम प्रतिबद्ध है। बैठक में निदेशक (वाणिज्यि) ने निर्देश दिये गये कि उपभोक्ताओं की विद्युत संबंधी समस्याओं को त्वरित निस्तारण सुनिश्चित किया जाये। अधिकारी विद्युत हैल्प लाईन नं. 1912 पर प्राप्त होने वाली शिकायतों का तुरन्त संज्ञान लेकर, समाधान करे। स्मार्ट मीटर लगाने के कार्यों की समीक्षा करते हुए निदेशक (वाणिज्यि) ने अधिकारियों को स्मार्ट मीटर लगाने के कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि स्मार्ट मीटर उपभोक्ताओं के लिए लाभप्रद है इससे गलत बिल संबंधी समस्याओं से राहत मिलेगी। उन्होंने कहा कि सभी कर्मचारियों एवं अधिकारियों के आवासों पर भी स्मार्ट मीटर लगाने का कार्य शीघ्र पूर्ण किया जाये।

विभागीय बैठक के उपरान्त जिला पंचायत सभागार कलैक्ट्रेट, बुलन्दशहर में  संजय जैन निदेशक (वाणिज्यि),  एन.के. मिश्र निदेशक (तकनीकी) की उपस्थिति में इण्डस्ट्रीज एशोसिएशन एवं व्यापार मण्डल के प्रतिनिधियों के साथ विद्युत आपूर्ति और अन्य बिन्दुओं के संबंध में बैठक आयोजित हुई। निदेशक (वाणिज्यि) एवं निदेशक (तकनीकी) ने औद्योगिक संगठनों एवं व्यापार मण्डल के प्रतिनिधियों की विद्युत समस्याओं को सुना और बेहतर विद्युत आपूर्ति के लिए विस्तृत चर्चा की। बैठक में निदेशक (वाणिज्यि) ने कहा कि डिस्कॉम उद्यमियों एवं व्यापारियों की विद्युत संबंधी समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए कटिबद्ध है। उद्ययोग एवं व्यापारी वर्ग डिस्कॉम के लिए राजस्व संग्रह में अहम भूमिका निभाते है। उद्ययोग बन्धुओं की विद्युत संबंधी समस्याओं के त्वरित निदान के लिए हमेशा तत्पर है। उद्यमियों एवं व्यापारियों की विद्युत संबंधी समस्याओं का त्वरित एवं समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित किया जायेगा। बैठक में निदेशक (तकनीकी) ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि इण्डस्ट्रीज क्षेत्र में ट्रिपिंग, ट्रॉसफार्मर मैनटेन्स, जर्जर तार, जर्जर पोल आदि समस्याओं का शीघ्र निस्तारण सुनिश्चित किया जाये। औद्योगिक संगठनों एवं व्यापार मण्डल के प्रतिनिधियों ने निदेशक (वाणिज्यि) एवं निदेशक (तकनीकी) का जनपद बुलन्दशहर में आगमन तथा व्यापारियों की समस्याओं को सुनने व त्वरित निष्पादन के लिए आभार जताया।

बैठक में  संजय जैन निदेशक (वाणिज्यि),  एन.के.मिश्र निदेशक (तकनीकी),  संजीव कुमार मुख्य अभियन्ता, बुलन्दशहर क्षेत्र, बुलन्दशहर,  शिशिर कुमार चाही अधीक्षण अभियन्ता, विद्युत वितरण मण्डल-प्रथम/तृतीय, बुलन्दशहर,  महेश कुमार अहिरवार अधीक्षण अभियन्ता, विद्युत वितरण मण्डल-द्वितीय, बुलन्दशहर, अधिशासी अभियन्ता, उपखण्ड अधिकारी एवं अवर अभियन्ता स्तर तक के अधिकारी उपस्थित रहे।



No comments:

Post a Comment

Popular Posts