सुभारती विवि में एंटी रैगिंग स्क्वाड की बैठक का हुआ आयोजन
मेरठ। स्वामी विवेकानन्द सुभारती विवि के सरदार पटेल सुभारती लॉ कॉलेज के सभागार में विवि अनुदान आयोग के निर्देशानुसार एंटी रैगिंग स्क्वाड की महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता एंटी रैगिंग स्क्वाड के चेयरमैन डॉ. वैभव गोयल भारतीय ने की।
बैठक के दौरान डॉ. वैभव गोयल भारतीय ने रैगिंग के विरुद्ध सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन को विस्तारपूर्वक समझाया। उन्होंने बताया कि रैगिंग न केवल एक अपराध है, बल्कि यह शिक्षण संस्थानों के शैक्षिक व नैतिक वातावरण को भी दूषित करती है। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय विद्यार्थियों को सुरक्षित, तनावमुक्त और अनुशासित माहौल देने के लिए संकल्पित हैं, ताकि वे शिक्षा के माध्यम से देशहित में अपना योगदान दे सकें।
उन्होंने बताया कि पिछले 11 वर्षों में सुभारती विश्वविद्यालय में रैगिंग का एक भी मामला सामने नहीं आया, जो कि विश्वविद्यालय की सजगता और विद्यार्थियों के प्रति प्रतिबद्धता का प्रमाण है। विश्वविद्यालय प्रबंधन द्वारा समय-समय पर हॉस्टल विजिट, संवाद सत्र और सजग निगरानी के माध्यम से रैगिंग पर प्रभावी नियंत्रण रखा गया है। आगामी सत्र को मद्देनजर रखते हुए विवि परिसर में विभिन्न स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए है। साथ ही यह भी योजना बनाई गई है, कि समूह में फैकल्टी सदस्य दो माह तक विश्वविद्यालय में औचक निरीक्षण करने के साथ विद्यार्थियों को रैगिंग की संवेदनशीलता के बारे में जागरूक करेंगे।
डॉ. भारतीय ने विद्यार्थियों से संवाद करते हुए उन्हें भाषा की मर्यादा बनाए रखने, परस्पर सहयोग की भावना रखने और एक सकारात्मक शैक्षिक वातावरण बनाने की अपील की। उन्होंने यह भी विशेष बताया कि नवागंतुक विद्यार्थियों के लिए सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाना सुभारती विश्वविद्यालय के संस्थापक डॉ.अतुल कृष्ण, कुलपति प्रो. प्रमोद कुमार शर्मा, मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ.शल्या राज एवं कार्यकारी अधिकारी डॉ.कृष्णा मूर्ति का मुख्य उद्देश्य है, ताकि शिक्षा प्राप्त कर विद्यार्थी देश का नाम रोशन कर सके।
विवि प्रशासन का यह प्रयास न केवल विद्यार्थियों की सुरक्षा सुनिश्चित करता है, बल्कि उन्हें एक सशक्त, जिम्मेदार नागरिक बनाने की दिशा में भी महत्त्वपूर्ण कदम है। इस अवसर पर कुलानुशासक डॉ. नितिन त्यागी, डॉ. सचिन गुप्ता, सहित विश्वविद्यालय के सभी संकाय एवं विभाग के एंटी रैगिंग कमेटी के सदस्य उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment