पुलिस का मानवीय चेहरा बारिश में की बुजुर्ग की मदद
मेरठ।मेरठ पुलिस ने भारी बारिश के बीच अपनी संवेदनशीलता और कर्तव्यनिष्ठा से लोगों का दिल जीत लिया। टीएसआई मिन्तर कुमार ने मानवता की मिसाल पेश करते हुए एक बुजुर्ग महिला का हाथ पकड़कर सड़क पार कराई। उनकी यह छोटी-सी पहल शहरवासियों के बीच चर्चा का विषय बन गई।
दूसरी ओर, ट्रैफिक पुलिसकर्मी विनीत चौधरी ने तेज बारिश में भी सड़कों पर डटकर यातायात को सुचारू बनाए रखा। बारिश के कारण सड़कों पर हालात चुनौतीपूर्ण थे, लेकिन विनीत ने अपनी जिम्मेदारी को बखूबी निभाया। उनके प्रयासों से शहर में ट्रैफिक जाम की स्थिति नहीं बनी।
मेरठ पुलिस के इन जवानों के कार्यों ने उनकी ड्यूटी के प्रति समर्पण और समाज के प्रति जिम्मेदारी को उजागर किया। यह घटना दर्शाती है कि मेरठ पुलिस न केवल कानून-व्यवस्था बनाए रखने में सक्षम है, बल्कि समाजसेवा में भी अग्रणी है। शहरवासियों ने पुलिस के इस मानवीय चेहरे की जमकर सराहना की।
No comments:
Post a Comment