के. एल. इंटरनेशनल स्कूल में मनाया गया फ्रांसीसी दिवस
मेरठ। के. एल. इंटरनेशनल स्कूल में बड़े उत्साह के साथ फ्रांसीसी दिवस मनाया गया। इस अवसर पर साइंस सूजोराेन नामक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
छात्रों ने विभिन्न प्रकार के मॉडल, स्मारक, डाक टिकट और पासपोर्ट आदि का निर्माण कर मॉडल के माध्यम से दर्शाया कि पासपोर्ट की जांच और अपनी शंकाओं का समाधान पूछताछ केंद्र पर कैसे किया जाता है। इसके उपरांत वह पेरिस, नीस, ल्यों, टूलूज़, मार्सिले जैसे विभिन्न फ्रांसीसी देशों की यात्रा कर सकते हैं तथा वहाँ की संरचनाओं व विभिन्न स्मारकों के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते है। कार्यक्रम के अंत में छात्रों ने कॉन्स कॉर्नर तक रैंप वॉक किया तथा फ्रांस के प्रसिद्ध कॉन्स फिल्म समारोह का आनंद भी लिया। विद्यालय के प्रधानाचार्य सुधांशु शेखर ने कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए छात्रों को बताया कि इस प्रकार के कार्यक्रम से विभिन्न भाषाओं, संस्कृतियों, स्थानाें आदि का ज्ञान प्राप्त होता है इसलिए समय-समय पर ऐसे कार्यक्रम होते रहने चाहिए।
No comments:
Post a Comment