प्रधानमंत्री मोदी की यात्रा के दौरान भारत-ब्रिटेन एफटीए 'मेक इन इंडिया' के लिए नए युग का प्रतीक: टीवीएस मोटर
मेरठ: टीवीएस मोटर कंपनी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ब्रिटेन की दो दिवसीय आधिकारिक यात्रा के दौरान भारत-ब्रिटेन मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) पर हस्ताक्षर का स्वागत किया।
इस एफटीए का स्वागत करते हुए टीवीएस मोटर कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर, मिस्टर सुदर्शन वेणु ने कहा, इस बड़े समझौते से 2030 तक दोनों देशों के बीच व्यापार 60 अरब डॉलर से दोगुना होकर 120 अरब डॉलर होने की उम्मीद है और यह प्रधानमंत्री के 'विकसित भारत' के सपने को साकार करने में एक बड़ा कदम है। यह एफटीए भारतीय मैन्युफैक्चरिंग और डिज़ाइन के लिए नए ग्लोबल रास्ते खोलेगा, खासकर भारत सरकार के खास 'मेक इन इंडिया' पहल के तहत। टीवीएस मोटर कंपनी के लिए, यह समझौता ऐसे समय में आया है जब वह प्रतिष्ठित ब्रिटिश ब्रांड नॉरटन मोटरसाइकिलों के अधिग्रहण के बाद ब्रिटेन में नॉरटन मोटरसाइकिलों की एक नई लाइन लॉन्च करने की तैयारी कर रही है।
"हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'विकसित भारत' के सपने और भारत को एक ग्लोबल मैन्युफैक्चरिंग और डिज़ाइन पावरहाउस बनाने की उनकी अटूट प्रतिबद्धता से बहुत प्रेरित हैं। भारत- ब्रिटेन मुक्त व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर एक अहम पल है – यह भारतीय कंपनियों के लिए 'मेक इन इंडिया' को दुनिया तक ले जाने के नए रास्ते खोलता है। इस साल नॉरटन के नए व्हीकल्स लॉन्च होने के कारण हम खासकर उत्साहित हैं, जिन्हें भारत और ब्रिटेन के बीच मजबूत व्यापारिक संबंधों से फायदा होगा। यह हमारी ग्लोबल महत्वाकांक्षाओं को एनर्जी देता है और वर्ल्ड-क्लास प्रोडक्ट्स और ब्रांड्स बनाने के हमारे संकल्प को मजबूत करता है।"
टीवीएस मोटर का मानना है कि भारत-ब्रिटेन एफटीए भारतीय कंपनियों के लिए अपनी ग्लोबल पहुंच बढ़ाने के साथ-साथ देश की इनोवेशन और इंजीनियरिंग एक्सीलेंस को एक बड़े प्लेटफॉर्म पर दिखाने के जबरदस्त मौके बनाएगा।
No comments:
Post a Comment