देवबंद का मैनपुर गांव: शादी के पैसे का विवाद बन गया खूनी खेल, दबंगों का कहर!
सहारनपुर । जिले के देवबंद क्षेत्र के शहजादपुर ऊर्फ मैनपुर गांव से एक ऐसी दिल को झकझोर देने वाली घटना उजागर हुई है, जहां शादी में दिए गए एक लाख रुपये के विवाद ने हिंसक रूप ले लिया, जहां गांव के ही कुछ दबंगों ने एक परिवार पर कहर बरपाया। इस जघन्य हमले में कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, और पीड़ित परिवार की थाने में की गई शिकायत के बावजूद इंसाफ की आस अब तक अधूरी है।
यह भयानक वारदात चौकी रणखंडी क्षेत्र में घटी, जहां पीड़ित नरेश ने अपने दर्द को बयान करते हुए बताया कि गांव के कुछ कथित दबंगों ने उनके परिवार पर जानलेवा हमला बोल दिया। नरेश के मुताबिक, शादी के दौरान उन्होंने अपने परिजनों को एक लाख रुपये दिए थे, जिसे वापस मांगने पर दबंगों ने न केवल गंभीर आरोप जड़े, बल्कि मारपीट और गाली-गलौज की हद तक चले गए। उन्होंने हमें गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी दी। घटना को अंजाम देने में जितेंद्र पिता ब्रजेश, सरला पति बृजेश, और रेखा पति अरविंद जैसे दबंगों का हाथ बताया जा रहा है।
पीड़िता डॉली ने अपनी आप बीती सुनाते हुए आंसुओं को रोकने की नाकाम कोशिश की। उन्होंने बताया कि उनकी जेठानी ने भी उनके साथ मारपीट की, और यह सब शादी में दिए गए पैसे के लिए हुआ। डॉली ने बताया कि "मेरे हाथ की हड्डी जितेंद्र ने तोड़ दी, और सिर में 8 टांके आए।" उन्होंने अस्पताल में डॉक्टरों पर भी गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उनकी चोटों को नजरअंदाज कर झूठी रिपोर्ट बनाई गई। यह सुनकर हर किसी का दिल दहल गया।
घायलों को सबसे पहले देवबंद सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनकी गंभीर हालत देखते हुए उन्हें सहारनपुर रेफर कर दिया गया। पीड़ित परिवार अब इंसाफ की आस लगाए पुलिस से कड़ी कार्रवाई की गुहार लगा रहा है, लेकिन अभी तक इस मामले में कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। इस घटना ने मैनपुर गांव में तनाव का माहौल बना दिया है, और लोग चिंता में डूबे हैं कि कब तक यह अंधेरा छंटेगा।
No comments:
Post a Comment