डीएम व एसएसपी ने किया एनएच-58 तथा गंगनहर पटरी कांवड मार्ग का स्थलीय निरीक्षण

   मेरठ । कावड़ यात्रा को सकुशल, शांतिपूर्ण संपन्न कराए जाने हेतु जिला प्रशासन द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में  शुक्रवार को  डीएम डा. वी.के. सिंह एवं एसएसपी विपिन ताडा द्वारा एनएच-58, सठेडी पुल, सलावा पुल, अटेरना पुल, दौराला पुल, नानू पुल, भलसौना पुल, पूठखास पुल, भोला की झाल, जानी पुल, सिवालखास पुल से बाबा भूरेशाह दरगाह तक कांवड मार्ग का स्थलीय निरीक्षण किया। 

उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था, साफ-सफाई, प्रकाश व्यवस्था, बैरिकेडिंग, सडक मरम्मत, जल निकासी, शौचालय, पेयजल, साईनेज, स्ट्रीट लाईट, विद्युत खंभो को पालिथीन से कवर कराने, ट्रांसफार्मर को जाली से कवर कराने, चिकित्सा शिविर आदि व्यवस्थाओ का जायजा लिया व संबंधित अधिकारियो को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। उन्होने कांवड यात्रा मार्ग में शिविर संचालकों से वार्ता कर व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने डयूटी पर तैनात पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देशित किया कि आपसी समन्वय और सहयोग के साथ आवश्यक कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। इस अवसर पर सीडीओ नूपुर गोयल, एसडीएम सरधना दीक्षा जोशी, प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी प्रभाग वंदना फोगाट, अपर जिलाधिकारी प्रशासन सत्य प्रकाश सिंह, एसपी ट्रैफिक राघवेन्द्र मिश्रा, एसपी देहात राकेश कुमार मिश्रा, जिला सूचना अधिकारी सुमित कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts