परिवार नियोजन कार्यक्रम में हुए नवाचारों के बारे में दी जानकारी

पीएसआई इंडिया ने नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जाहिदपुर में किए हैं हाई इम्पैक्ट इन्टरवेंशन

मेरठ। परिवार नियोजन कार्यक्रम को और सुचारू व बेहतर बनाने के लिए पापुलेशन सर्विसेज इंटरनेशनल इंडिया (पीएसआई इंडिया) द्वारा शुरू किये गए नवाचारों (हाई इम्पैक्ट इन्टरवेंशन) के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान करने के लिए शुक्रवार को एक दिवसीय परिचयात्मक निरीक्षण कराया गया। 

नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जाहिदपुर व पुलिस लाइन को पीएसआई इंडिया द्वारा प्ले ग्राउंड नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (यूपीएचसी) घोषित किया गया है। इससे सम्बन्धित आयुष्मान आरोग्य मंदिर काजीपुर, एल ब्लाक-शास्त्री नगर, गांधी नगर व हनुमान पुरी के चिकित्सा अधिकारी, स्टाफ नर्स, एएनएम व सपोर्ट स्टाफ को परिवार नियोजन कार्यक्रम को सुचारू रूप से चलाये जाने के लिए केंद्र का एक दिवसीय परिचयात्मक दौरा कराया गया। इस दौरान परिवार नियोजन कार्यक्रम के अन्तर्गत हाई इम्पैक्ट इन्टरवेंशन जैसे- मैपिंग और लिस्टिंग, शहरी आशा को सक्षम बनाना, अंतराल दिवस, क्वालिटी एश्योरेंस, डाटा का आकलन एवं सेवाओं का समन्वय इत्यादि पर चर्चा की गई।



 प्रभारी चिकित्सा अधिकारी जाहिदपुर डा. सुनीता चौहान, डा. अंकुर त्यागी प्रभारी चिकित्सा अधिकारी पुलिस लाइन व स्टाफ नर्स ने परिवार नियोजन कार्यक्रम सम्बन्धी सभी रिकॉर्ड रजिस्टर के बारे में जानकारी दी। इसके साथ ही बास्केट ऑफ़ च्वाइस के माध्यम से क्लाइंट मोबिलाइजेशन, आशा डायरी से ड्यू लिस्ट बनाने के बारे में जानकारी साझा की। आयुष्मान आरोग्य मंदिर केंद्र  पर एक डैशबोर्ड बनाकर प्रतिमाह का डाटा उसमें अंकित करने पर चर्चा हुई ताकि माहवार आंकडों का आकलन कर उपलब्धि में सुधार किया जा सके। कार्यक्रम के दौरान नोडल अधिकारी डॉ. सुधीर चौधरी, अर्बन हेल्थ को आर्डिनेटर राजीव त्यागी, डॉ. अंकुर त्यागी, डॉ. सुनीता चौहान, पीएसआई इंडिया की मैनेजर प्रोग्राम कोमल घई व फील्ड को आर्डिनेटर तरूण सौडियाल व नगरीय प्राथमिक स्वास्थ केंद्र के स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts