हाई राइज बिल्डिंग के फ्लैट में 45 लाख् की चोरी
10 लाख की नकदी समेत कीमती सामान ले गए चोर, बंद था फ्लैट
मेरठ। थाना कंकरखेडा स्थित दिल्ली-देहरादून हाइवे पर कृष ग्रीम में चोरों ने एक बंद मकान को खंगालते हुए 45 लाख की चोरी को अंजाम दे डाला। चोर दस लाख की नकदी भी ले उडै । पुलिस ने अब चोरों की तलाश आरंभ कर दी है।
दिल्ली-दून हाईवे पर कृष ग्रीन कालोनी में संजय श्रीवास्तव का परिवार रहता है। परिवार में पत्नी अनिता के अलावा बेटा उमंग है। शनिवार को संजय व अनिता दिल्ली किसी समारोह में शामिल होने चले गए। फ्लैट पर उनका बेटा उमंग अकेला रहा। रविवार को उमंग अपने माता-पिता को लेने के लिए दिल्ली निकल गया। इसी दौरान मौका पाकर चोरों ने बंद फ्लैट के ताले तोड़ लिए और पूरा घर खंगाल दिया। देर रात परिवार लौटा तो फ्लैट के अंदर का नजारा देखकर दंग रह गया। फ्लैट के लोग एकत्र हो गए। पुलिस को भी बुला लिया गया।
संजय ने कंसलटेंसी का दफ्तर खोला हुआ है। उन्होंने बताया कि घर की अलमारी से चोर करीब 10 लाख की नकदी के अलावा सोने की ज्वैलरी व अन्य कीमती सामान समेटकर ले गए हैं। उन्होंने 45 लाख रुपये तक के नुकसान की आशंका जताई है। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है।
बिल्डिंग में सुरक्षा के नहीं इंतजाम
संजय ने पुलिस को बताया कि उनकी बिल्डिंग में सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त नहीं हैं। सीसीटीवी कैमरे का मुद्दा कई बार उठाया गया लेकिन कैमरे नहीं लगे। गार्ड रखने के बाद भी उनकी बिल्डिंग में चोरी हो गई। फिलहाल पुलिस सभी से पूछताछ कर रही है।
No comments:
Post a Comment