वंदे भारत 27 जुलाई से अब हापुड़ स्टेशन पर भी रुकेगी

मेरठ। वंदे भारत एक्सप्रेस अब हापुड़ जंक्शन पर भी रुकेगी। जिसकी काफी समय से मांग चल रही थी। केंद्रीय रेल मंत्री ​अश्विनी वैष्णव ने मेरठ-हापुड़ लोकसभा के पूर्व सांसद ​राजेंद्र अग्रवाल को पत्र भेजकर इसकी जानकारी दी। 

पत्र के अनुसार शुरुआत 27 जुलाई से हो रही है। 27 जुलाई को मेरठ की तरफ से जाने वाली और लखनऊ से आने वाली वंदे भारत सुबह शाम रुकेगी। जुलाई माह में जो समय रहेगा, उसे 27 अगस्त से बदल दिया जाएगा। उत्तर रेलवे दिल्ली के जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु शेखर उपाध्याय ने बताया कि जब वंदे एक्सप्रेस मेरठ से चलेगी तो वह हापुड़ में सुबह सात बजकर आठ मिनट पर पहुंच जाएगी। दो मिनट रुकने के बाद सात बजकर 10 मिनट पर चल देगी। इसी तरह से लखनऊ की तरफ से जब वंदे भारत आएगी तो हापुड़ जंक्शन रात के आठ बजकर 58 मिनट पर पहुंच जाएगी। दो मिनट रुकने के बाद नौ बजे मेरठ के लिए रवाना हो जाएगी। वहीं, एक माह तक यही समय रहेगा। 28 अगस्त से वंदे भारत का समय बदल दिया जाएगा।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts