मेगा कैंपों में  3597 आवेदन में से 2786  का मौके पर निस्तारण 

 11.47 करोड की राजस्व वसूली हुई, 902 संयोजनों का 1189 कि.वा लोड मेगा शिविरों में बढाया गया

मेरठ। डिस्कॉम में चले मेगा कैंपों में अधिकरियों ने 3597 आवेदन में से 2786 आवेदनों का मौके पर निस्तारण किया। इस दौरान  11.47 करोड की राजस्व वसूली हुई, 902 संयोजनों का 1189 कि.वा लोड मेगा शिविरों में बढाया गया। 

प्रबन्ध निदेशक  ईशा दुहन ने बताया कि डिस्कॉम के सभी जनपदों में खण्ड स्तर पर, आयोजित मेगा शिविरों मे उपभोक्ताओं की समस्याओं का समाधान किया गया, भारी संख्या में उपभोक्ता प्रतिभाग कर, लाभान्वित हुए। मेगा कैम्पों में उपभोक्ताओं के बिल जॉचकर, संशोधन उपरान्त बिल जमा कराने, मीटर तथा उपभोक्ताओं द्वारा नये संयोजन हेतु आवेदित आवेदनों पर, मौके पर ही कार्यवाही सुनिश्चित की गई। अधिकतर आवेदनों पर अधिकारियों द्वारा मौके पर ही समाधान कर दिया गया है।

 21 व 22 जुलाई को  मेगा शिविरों में बिल संशोधन संबंधी 2422 आवेदन, विद्युत चोरी निर्धारण से संबंधित 37 आवेदन, मीटर बदलने संबंधी 664 आवेदन, नये संयोजन निर्गत करने 474 आवेदन एवं 564 आवेदन अन्य प्रकरणों से संबंधित प्राप्त हुए। पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के अन्तर्गत समस्त 14 जनपदों मे कुल 3597 आवेदन बिल संशोधन, राजस्व निर्धारण, मीटर बदलने, नये संयोजन आदि से संबंधित आवेदन प्राप्त हुये जिनमें से 2786 आवेदनों का तत्परता से मौके पर निरस्त कर दिया गया, शेष आवेदनों के शीघ्र निस्तारण के निर्देश अधिकारियों को दिये गये हैं। इसके अतिरिक्त मेगा शिविरों में 17879 उपभोक्ताओं से 11.47 करोड रू0 की राजस्व वसूली हुई तथा 902 संयोजनो का 1189 कि०वा० लोड मेगा शिविरों मे बढाया गया।

मैनेजिंग डायरेक्टर ने बताया कि विद्युत विभाग द्वारा उपभोक्ताओं की विद्युत संबंधी समस्याओं के समाधान हेतु, निरन्तर मेगा शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। डिस्काम सभी सम्मानित विद्युत उपभोक्ताओं को सुचारू रूप से निर्बाध विद्युत आपूर्ति देने तथा उपभोक्ताओं की समस्याओं के समाधान हेतु कटिबद्ध है।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts