टिहरी के नरेन्द्र नगर में कैंटर पलटने से तीन तीन मौत 18 घायल
बुंलदशहर के सिंकदराबाद से 8 वां कांवड़ शिविर लगाने जा रहे थे शिव भक्त
बुलंदशहर ।बुलंदशहर जनपद के सिकंदराबाद से गंगोत्री में कांवड़ शिविर लगाने गए 21 श्रद्धालुओं की कैंटर गाड़ी उत्तराखंड के टिहरी जिले के नरेंद्रनगर थाना क्षेत्र में पलट गई। हादसे में 3 श्रद्धालुओं की मौत हो गई,जब कि 18 घायल श्रद्धालुओं को अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। हादसे की सूचना के बाद मृतकों के परिवारों में कोहराम मचा है। मृतकों के परिजन नरेन्द्र नगर के लिए रवाना हो गये है।
बुधवार की तड़के बुलंदशहर के सिकंदराबाद में स्थित शिव शक्ति कमान सेवा ट्रस्ट के लगभग 60 शिव भक्तों का जत्था गंगोत्री यमुनोत्री में कांवड़ शिविर लगाने के लिए रवाना हुआ था। तीन गाड़ियों श्रद्धालुओं समान लेकर शिविर लगाने निकले थे। तीनो गाड़ियां साथ साथ चल रही थी। बीच में चल रही कैंटर अनियंत्रित होकर उत्तराखंड के नरेंद्रनगर थाना क्षेत्र में पलट गई। हादसे के बाद इलाके में चीख पुकार मचाने लगी, आनन फानन में स्थानीय लोगों, राहगीरों और मौके पर पहुंची पुलिस व SDRF की टीम ने रेस्क्यू चलाकर सभी 21यात्रियों को खाई में से निकाल लिया, सभी को पास के अस्पताल में भेजा गया, जहां चिकित्सकों ने 3 श्रद्धालुओं को मृत घोषित कर दिया।
18 घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए फकोट के स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया जहां से गंभीर रूप से घायल श्रद्धालुओं को एम्स ऋषिकेश में भर्ती कराया गया है। हादसे के बाद मृतकों की परिवारों में कोहराम मचा है। सिकंदराबाद के एसडीएम संतोष कुमार, सीओ भास्कर मिश्रा सिकंदराबाद में मृतकों के परिजनों को सांत्वना देने पहुंचे।
मृतकों में विक्की, सुनील प्रजापति, संजय शामिल है। घायलों में ईश्वर सैनी, अतर सिंह , रवि , कुलदीप गिरी, झम्मन सिंह, बनवारी,मुकेश मित्तल ,प्रेम सिंह, जुगनू,तुषार , भजन लाल, लेखराज ,टिंकू, मूलचंद ,राहुल,नकुल बिशन विनीत शामिल है
No comments:
Post a Comment