मुनाफे का झांसा देकर कपड़ा कारोबारी से 1.20 करोड़ की ठगी
मेरठ। साइबर ठगों द्वारा लोगों को ठगने का क्रम जारी है। अब साइबर ठगों ने एक कपड़ा कारोबारी को अपना शिकार बनाते हुए मुनाफे का झांसा देकर 1.20 करोड़ रुपए की ठगी की गयी है। ठगी के शिकार कारोबारी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराते हुए कार्रवाई की गुहार लगाई है।
पांडव नगर निवासी विष्णु मित्तल कारोबारी हैं। उनका लालकुर्ती में साड़ी का बड़ा शोरूम है। लगभग दो महीने पहले उनके बेटे शिवम मित्तल शोरूम पर ही थे। इसी दौरान उनके वॉट्सऐप नंबर पर एक अनजान नंबर से लिंक आया। लिंक खुलने के कुछ देर बाद ही फोन आ गया।उस लिंक के द्वारा एक महिला से संपर्क हुआ। महिला ने अच्छे मुनाफे का झांसा दिया। अनन्या शर्मा नाम की युवती ने यह फोन किया था जिसने खुद को एक बड़ी ट्रेडिंग कंपनी के फारेन एक्सचेंज डिपार्टमेंट से जुड़ा बताकर शिवम से बात करनी शुरू कर दी। उसने शिवम को बताया कि कंपनी में इन्वेस्ट करने पर अच्छा मुनाफा मिल रहा है। शिवम ने बताया कि जिस तरह से युवती बात कर रही थी, उन्हें भरोसा हो गया। शुरुआत में उन्होंने 10 हजार रूपए इन्वेस्ट किये जिसका अच्छा खासा मुनाफा मिल गया।इसके बाद रोज बातचीत शुरू हो गई और उन्होंने अनन्या के बताए 24 बैंक खातों में तकरीबन 44 लाख रुपए निवेश कर दिए।
इस निवेश से जुड़े सभी स्क्रीनशॉट उनके पास मौजूद है जो कंपनी के ऐप पर दिखाई दे रहे थे।शिवम के पिता विष्णु मित्तल ने बताया कि वह काफी समय से स्टॉक एक्सचेंज में निवेश करते आ रहे थे। उनके बेटे ने सभी शेयर बेचकर रकम जुटाई और साइबर ठग अनन्या के कहने पर निवेश कर दी।अब उनके खाते में मुनाफे सहित 1.20 करोड़ रूपए की रकम थी। दो दिन पहले बेटे ने अपनी रकम खाते में ट्रांसफर करने की कोशिश की तो उनसे टैक्स के 20 लाख रूपए पहले जमा करने का दबाव बनाया गया। मामला उनको समझ में आया तो उनके होश फाक्ता हो गये। इस पर उन्होंने भाजपा नेताओं से सम्पर्क किया। भाजपा नेता आशीष अग्रवाल, कारोबारी को लेकर एसपी क्राइम अवनीश कुमार से मिले जिन्होंने साइबर टीम को बुलाकर मामला उनको सौंप दिया।
साइबर क्राइम थाना प्रभारी जेपी यादव ने बताया फिलहाल साइबर टीम उन सभी खातों का विवरण जुटा रही है जिनमें शिवम के द्वारा रुपए ट्रांसफर किए गए थे। जिन नंबरों से शिवम के पास कॉल आ रही थी वह अभी एक्टिव हैं।छानबीन कर रही साइबर टीम ने बताया कि ट्रेडिंग और इन्वेस्ट के नाम पर ठगी की गई है। लालच में आकर लोग साइबर ठगी का शिकार हो रहे हैं। साइबर टीम काम कर रही है।सभी खातों से जुड़ा विवरण निकाला जा रहा है। कारोबारी के बेटे द्वारा 44 लाख रूपए इन्वेस्ट किए जाने की जानकारी मिली है।
No comments:
Post a Comment