आज मेरठ आएंगे अविनाश पांडे, करेंगे 13 जिलों की समीक्षा
मेरठ। पूर्व सांसद एवं कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अविनाश पांडे बुधवार को मेरठ आएंगे। पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता अभिमन्यु त्यागी ने बताया कि राष्ट्रीय महासचिव संगठन सृजन अभियान के तहत मेरठ में ज़ोनल समीक्षा करेंगे और कार्यशाला में भाग लेंगे।
अभिमन्यु त्यागी के अनुसार बुधवार पश्चिम ज़ोन के कुल 13 जिलों की समीक्षा बैठक आयोजित होगी। यह बैठक बुधवार सुबह 11 बजे से कैंट स्थित होटल डी रोज़ेस में होगी। पहले सत्र में 7 जिलों की समीक्षा की जाएगी। दूसरा सत्र दोपहर 3 बजे से होगा जिसमें 6 जिलों की समीक्षा होगी। प्रदेश प्रवक्ता के अनुसार राष्ट्रीय महासचिव अविनाश पांडे मेरठ के बाद अलीगढ़, झाँसी, प्रयागराज, अयोध्या और लखनऊ जाकर संगठन सृजन अभियान के तहत विभिन्न जोन की समीक्षा करेंगे।
No comments:
Post a Comment