टेंट डेकोरेटर्स हायर्स एसो.का शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन 

एमएसएमई पर  सेमिनार दी औरा ग्रैंड मोदीपुरम बाईपास पर आयोजित 

  मेरठ। रविवार को मोदीपुरम स्थित औरा गैंड में टेट डेकोरेटर्स हायर्स एसो.का शपथ ग्रहण समारोह एवं जीएसटीएम एसएमई पर  सेमिनार का आयोजन किया गया। इस दौरान एसो. के पदाधिकारियों को शपथ दिलाई गयी। 

मुख्य अतिथि ऑल इंडिया टेंट डीलर्स वेलफेयर आर्गेनाईजेशन के राष्ट्रीय महामंत्री सरदार करतार सिंह कोचर , अति विशिष्ट अतिथि माननीय विधायक मेरठ कैंट अमित अग्रवाल जी, विशिष्ट अतिथि उत्तर प्रदेश टेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष विजय सिंह  रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता ऑल इंडिया टेंट डीलर्स  के अध्यक्ष विपुल सिंघल ने की ।सभी अतिथियों का स्वागत पटके पहनाकर एवं बुके देकर किया गया। कवि ईश्वर चंद गंभीर  ने अपनी पर्यावरण व बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर पंक्तियां सुनाई।मंच संचालन नवीन अग्रवाल चेयरमैन मेरठ टेंट एसोसिएशन ने किया।

इंद्र चंद्र जी अधिवक्ता एवं फोरेंसिक एक्सपर्ट ने जीएसटी एवं एमएसएमई पर अपने विचार व्यक्त किए एवं जानकारी दी।अमित अग्रवाल जी ने टेंट वालों की समाज में उपयोगिता एवं सहभागिता पर प्रकाश डाला उन्होंने कहा कि संगठन के द्वारा व्यापारी अपनी बात आसानी से प्रशासन तक पहुंचा सकते हैं।उत्तर प्रदेश अध्यक्ष विजय सिंह  ने भामाशाह दिवस पर उनके बलिदान पर  प्रकाश डाला।विपुल सिंघल ने संगठन की एकता एवं सहयोग पर बल दिया।

  विधायक अमित अग्रवाल ने समस्त व्यापारियों को संगठन के प्रति पूर्ण निष्ठा, ईमानदारी और समर्पण, व्यापारियों के हितों की रक्षा करने, न्यायसंगत व्यवसाय प्रथाओं को बढ़ावा देने, संस्था के नियमों एवं उद्देश्यों का पालन करने ,सभी सदस्यों के साथ समानता और निष्पक्षता का व्यवहार तथा संगठन की प्रगति के लिए सतत प्रयासरत रहने की शपथ दिलायी और उन्हें स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

मेरठ टेंट एसोसिएशन  के नव निर्वाचित सदस्य  संरक्षक बृजमोहन गुप्ता ,नवीन कुमार अग्रवाल, अध्यक्ष पवन कुमार अरोड़ा, महामंत्री सुशील कुमार गर्ग ,कोषाध्यक्ष सत्यनारायण गुप्ता ,उपाध्यक्ष विकास कंसल ,मंत्री वीरपाल सिंह ,प्रचार मंत्री अतुल गर्ग ने शपथ ग्रहण की । इस मौके पर हरियाणा से अध्यक्ष ओमवीर सिंह ,पंजाब से अध्यक्ष दिनेश कटारिया, दिल्ली के अध्यक्ष रामनाथ  चड्ढा, अजय गर्ग, ठकेंद्र जैन, मेरठ  कार्यकारिणी सदस्य संजीव मित्तल ,संजय कुमार, अनिल कुमार, गुलशन टंडन ,संजीव शारदा, रजत गुप्ता ,हर्षित गुप्ता ,गौरव अग्रवाल ,महेश ,हिमालय शर्मा ,नमन अग्रवाल ,सर्वेश कुमार ,अमोघ कुमार ,धर्मेंद्र कुमार सहित बड़ी संख्या में टेंट व्यवसायी मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts