यूपीएससी की तैयारी कर रहे युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
मेरठ। सिविल लाइन थाना क्षेत्र के विजय नगर में किराए के मकान में रहने वाले बुलंदशहर के नरसैना निवासी आशुतोष ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। आशुतोष यूपीएससी की तैयारी कर रहा था और प्राइवेट कोचिंग भी देता था। पुलिस को सूचना मिलने पर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पुलिस ने मोबाइल नंबर के आधार पर परिजनों को सूचित किया।
पुलिस का मानना है कि पारिवारिक कलह के कारण आशुतोष ने यह कदम उठाया। घटना के दिन शाम को टिफिन लेकर आए एक युवक ने आशुतोष को आवाज दी, लेकिन दरवाजा नहीं खुला। इसके बाद उसने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पंखे से लटका हुआ पाया। पुलिस ने मकान मालिक से संपर्क किया, जो गाजियाबाद में अपने परिवार के साथ रहता है।एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और साक्ष्यों के आधार पर कार्रवाई होगी। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि आशुतोष तनाव में था।
No comments:
Post a Comment