पशुओं को जहर देकर मारने वाले एक युवक को पकड़ा, दूसरा हुआ फरार
-मवेशियों को काटकर मास होटलों में करते थे सप्लाई
मेरठ। थाना इंचौली क्षेत्र के कई गावों में पशुओं को जहर का इंजेक्शन देकर मारने वाले दों युवकों को पब्लिक ने शक होने पर पकड़ लिया। पूछताछ करने पर एक युवक मौका देखकर फरार हो गया। जबकि पकड़े गये दूसरे युवक से गांव के लोगों ने शक्ति से पूछताछ की तो उसने सब कबूल दिया। पकड़े गये युवक की पब्लिक ने जमकर पिटाई की। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बड़ी मश्कत के बाद आरोपी को छुड़ाया व अपने साथ थाने ले गई।
इंचौली क्षेत्र के गांव फिटकरी,नंगला शेखू,इंचौली,तोफापुर,मैथना सहित आठ गांवो में खेतों के अंदर चरने वाले पशुओं को दो युवक अपने साथियों के साथ जहर का इंजेक्शन देकर मार रहे थे। जिसमें लगभग एक दर्जन पशुओं की अब तक मौत हो चुकी थी। जिसमें शनिवार की रात को भी पांच पशुओं की और मौत हो गई। रविवार को सुबह साधारणपुर गांव में मरी हुई भैंस को पिकअप गाड़ी में लेने पहुंचे दो युवकों पर गांव के ग्रामीणों का शक हआ तो उन्होंने पूछताछ की। जिसमें एक एक युवक मौका देखकर फरार हो गया। पकड़े गये आरोपी फरमान से जब गांव के लोगों ने पीटा तो उसने सच उगलना शुरू कर दिया। उसने बताया कि वह अपने साथियों के साथ मिलकर पशुओं का जहर का इंजेक्शन देते है। जिससे कुछ घंटों बाद उनकी मौत हो जाती है और उनकों उठाकर ले जाते है। मरे हुए मवेशियों को भावनपुर के हसनपुर तालाब के पास लेकर जाकर काट देते है। वह उनका मांस होटलों में सप्लाई किया जाता है। इस बात से नाराज ग्रामीणों ने आरोपी को पहले पानी पिलाया और उसके बाद उसकी दुबारा से पिटाई की। उसे एक कमरे में ले जाकर बंद कर दिया। मामले की सूचना लगते ही मौके आरोपी को लेने पहुंची पुलिस का ग्रामीणों ने विरोध किया और आरोपी को सौंपने से मना कर दिया। ग्रामीणों ने मौके पर एसडीएम को बुलाने की मांग रखी व मरे हुए पशुओं के मुआवजों को कहा। पुलिस के काफी समझाने के बाद ग्रामीणों ने आरोपी को सौंपा। जिसके बाद पुलिस आरोपी को लेकर थाने चली गई। जहां आठ गांवों के ग्रामीणों ने एक साथ आरोपी के खिलाफ तहरीर दी।
सीओ सदर देहात शिव प्रताप सिंह ने बताया कि पशुओं को जहर का इंजेक्शन देकर मारने के मामले में ग्रामीणों ने एक आरोपी के खिलाफ तहरीर दी है। मामले की जांच कराई जा रहीं है। तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जायेंगी।
No comments:
Post a Comment