मेरठ में बदला मौसम, बारिश से मिली राहत, अगले दो दिन और बरसेंगे बादल
मेरठ। रविवार को मेरठ समेत पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में मौसम ने करवट ली। सुबह से ही आसमान में बादल छाए रहे और दिन चढ़ते ही कहीं तेज तो कहीं रिमझिम बारिश का सिलसिला शुरू हो गया। मौसम में इस बदलाव ने उमस और गर्मी से परेशान लोगों को बड़ी राहत दी है।
सुबह 11 बजे के आसपास शहर के कई इलाकों में तेज बारिश हुई, जबकि कुछ स्थानों पर हल्की बूंदाबांदी ने ही मौसम को सुहावना बना दिया। दिनभर बादल छाए रहने से धूप नहीं निकली और तापमान में गिरावट दर्ज की गई।
मौसम वैज्ञानिक डॉ. सूरज देव के मुताबिक, पश्चिमी उत्तर प्रदेश में मानसून की सक्रियता बढ़ रही है और आगामी सोमवार व मंगलवार को अच्छी बारिश के आसार हैं। उन्होंने बताया कि आमतौर पर मेरठ में 27 जून तक मानसून पहुंच जाता है, लेकिन इस बार यह दो-तीन दिन की देरी से आया है। अब यहां मानसून की प्रभावी वर्षा देखने को मिलेगी।बारिश ने केवल तापमान में कमी नहीं की, बल्कि एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) में भी सुधार आने की संभावना जताई जा रही है। रिमझिम फुहारों से वातावरण साफ हुआ है और AQI 100 से नीचे आ सकता है।इसके अलावा किसानों के लिए भी यह बारिश राहत लेकर आई है। विशेषज्ञों का मानना है कि यह वर्षा खरीफ की बुवाई के लिए बेहद अनुकूल साबित होगी।
No comments:
Post a Comment