तपती धूप में महिला पति व बच्चों को लेकर घर के बाहर बैठी
-सास-ससुर को नहीं आया तरस घर का गेट नहीं खोला
मेरठ। थाना मेडिकल क्षेत्र के शास्त्री नगर प्रवेश बिहार निवासी महिला ने अपनी सास-ससुर पर घर में ना घुसने का आरोप लगाया। महिला अपने पति व बच्चों के साथ घर के गेट पर बैठी रही। लेकिन सास ससुर को कोई तरस नही आया। जिसकी शिकायत पीडिता ने थाना मेडिकल पुलिस से की।
प्रवेश बिहार निवासी महिला ने बताया कि उसकी शादी जितेन्द्र कुमार के साथ 2016 में हुई थी। शादी के कुछ समय तक परिवार में सब ठीक चल रहा था। लेकिन बाद में सास व ससुर ने अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर घर में हंगामा करना शुरू कर दिया था। जिसके चलते घर के अंदर आये दिन क्लेश रहने लगा था। पीड़ित महिला अपने पति को लेकर अपने घर हरिद्वार में किराया का मकान लेकर रहने लगे। जहां महिला ने दो बच्चों को जन्म दिया। काफी समय तक हरिद्वार में रहने के बाद जब पति की सही नौकरी नहीं मिली तो दोनों लोग अपने बच्चों को लेकर अपने घर प्रवेश बिहार आ गये। जहां उसकी सास व ससुर ने गेट बजाने के बाद दरवाजा नहीं खोला। काफी समय होने के बाद दोनों पति पत्नी अपने बच्चों को लेकर तपती धूप में थकहार के गेट के बाहर बैठ गये। मौहल्ले वालों ने जिसकी सूचना मेडिकल पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जानकारी ली व गेट खुलवाने को कहा लेकिन अंदर बैठे लोगों ने गेट नहीं खोला। पीड़ित महिला ने अपने सास ससुर के खिलाफ थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की
No comments:
Post a Comment