आईआईएमटी विश्वविद्यालय के छात्र करेंगे नेस्ले में इंटर्नशिप
- एमबीए छात्रों को मिला प्रतिष्ठित कंपनी के साथ इंटर्नशिप करने का मौका
मेरठ। आईआईएमटी विश्वविद्यालय के छात्रों को शिक्षा ग्रहण करने के दौरान प्रतिष्ठित कंपनियों में कार्य करने का अवसर मिलता रहा है। अब आईआईएमटी विश्वविद्यालय में अघ्यनरत एमबीए के 3 छात्रों को नेस्ले (फॉर्च्यून ग्लोबल 500) में पीपीओ के साथ इंटर्नशिप करने का अवसर मिला है। नेस्ले एक बड़ी वैश्विक खाद्य और पेय कंपनी है जो दुनिया भर में 188 से अधिक बाजारों में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने के साथ फॉर्च्यून ग्लोबल 500 में एक प्रमुख स्थान रखती है। .
नेस्ले ने विभिन्न चयन प्रक्रिया के बाद आईआईएमटी विश्वविद्यालय में एमबीए कर रहे तीन छात्रों का चयन किया है। यह छात्र नेस्ले (फॉर्च्यून ग्लोबल 500) में इंटर्नशिप कर अपने सृदुढ़ करियर निर्माण का पहला और महत्वपूर्ण पड़ाव हासिल करेंगे। पीपीओ के साथ इंटर्नशिप करने वाले छात्रों को नेस्ले में प्रतिष्ठित नौकरी करने का अवसर भी मिलेगा।
आईआईएमटी विश्वविद्यालय के कुलाधिपति योगेश मोहन गुप्ता, प्रति कुलाधिपति डॉ. मयंक अग्रवाल व कुलपति डॉ. दीपा शर्मा ने चयनित छात्रों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल डायरेक्टर शिवकांत शर्मा ने बताया एमबीए छात्रों का विश्व विख्यात कंपनी में चयन होना गौरव की बात होने के साथ छात्रों के करियर निर्माण का महत्ववूर्ण चरण है। ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल के एचओडी अभिषेक वर्मा सहित राहुल जैन, सुरेंद्र चौहान आदि ने महत्वपूर्ण सहयोग दिया।
No comments:
Post a Comment