देश के वीर -बांकुरे सैनिकों ने आतंकवादियों को मिट्टी में मिलाया: डिप्टी सीएम
 

-डिप्टी सीएम ने केडी सिंह स्टेडियम में 13वीं राष्ट्रीय सीनियर पेंचक  सिलाट चैंपियनशिप का शुभारंभ किया 

लखनऊ,एजेंसी।  उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि हमारे देश की बहादुर सेना ने पाकिस्तान को ईंट का जवाब पत्थर से दिया है। वीर -बांकुरे सैनिकों ने आतंकवादियों को मिट्टी में मिला देने का काम किया है । भारत के सुदर्शन चक्र के सामने पाकिस्तान का कोई हथियार  टिक नहीं पा रहा है और न ही टिक पाएगा । यह बात उन्होंने बाबू केडी सिंह स्टेडियम के भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई बहुउद्देशीय कीड़ा संकुल में आयोजित 13वीं राष्ट्रीय सीनियर पेंचक  सिलाट चैंपियनशिप का शुभारंभ करने के बाद कही। 

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि भारत  छेड़ता नहीं है, लेकिन उसे कोई छेड़ता है तो फिर भारत उसे छोड़ता भी नहीं है । कहा कि पीएम के नेतृत्व में हमारी तीनों सेनाओं के साथ पूरा हिंदुस्तान खड़ा है। देश के दुश्मनों को सबक सिखाया जा रहा है।  डिप्टी सीएम ने मार्शल आर्ट के प्रतिभागियों  व  खिलाड़ियों में जहां नई ऊर्जा व नई उत्साह का संचार किया, वहीं उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि वे खेलों में आगे बढ़ें और देश की सेवा में भी आगे बढ़े। चैंपियनशिप में देश के कोने-कोने से आए खिलाड़ियों की उज्जवल भविष्य की कामना की ।  उन्होंने कहा कि चैंपियनशिप भारतीय संस्कृति से ओतप्रोत है। उत्साहपूर्ण माहौल में चैंपियनशिप हो रही है। कहा कि खेल हमारे जीवन का एक अत्यंत महत्वपूर्ण हिस्सा हैं। यह न केवल शारीरिक स्वास्थ्य को बढ़ावा देते हैं, बल्कि मानसिक विकास और सामाजिक सौहार्द को भी प्रोत्साहित करते हैं। खेलों से व्यक्ति में अनुशासन, टीम भावना, सहनशीलता और नेतृत्व जैसी आवश्यक गुणों का विकास होता है। तनाव मुक्त रखने, ऊर्जा से भरपूर बनाए रखने और प्रतिस्पर्धात्मक भावना को विकसित करने में सहायता करता है।खेलों से राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश की पहचान भी बनती है।खेलों की महत्ता केवल मनोरंजन तक सीमित नहीं है, बल्कि यह व्यक्तित्व के सर्वांगीण विकास और राष्ट्र की प्रगति में भी सहायक है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts