मेरठ के गार्गी ने बेस्ट एथलीट कप जीता 

 मेरठ।सेंट पैट्रिकस एकेडमी में चल रही दो दिवसीय उत्तर प्रदेश उत्तराखंड आईसीएसई बोर्ड की रीजनल चैंपियनशिप में सोफिया गर्ल्स की अनिष्का श्री ने 100 मीटर में स्वर्ण ,200 मीटर लंबी कूद में रजत और 4 * 100 मीटर रिले में स्वर्ण पदक जीता।
  वही सेंट पैट्रिक अकैडमी की एथलीट गार्गी ने 14 वर्षीय बालिका वर्ग में बेस्ट एथलीट का कप जीता साथ ही ऊंची कूद व लंबी कूद में स्वर्ण पदक व 100 मीटर रेस में रजत पदक जीता। दोनों ही एथलीट जिला एथलेटिक एसोसिएशन की सुभारती विवि के जनरल मोहन सिंह स्टेडियम में चल रही अकादमी में अंतरराष्ट्रीय एथलीट निधि सिंह के पास अभ्यास करती हैं।जिला एथलेटिक संघ के सचिव श्री अनु कुमार एवं अन्य  सभी पदाधिकारी की तरफ से विजेता खिलाड़ियों को बहुत-बहुत बधाई।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts