मेरठ के बेटी का आईआईएम  में अहमदाबाद में चयन 

 मेरठ। मेरठ की एक बेटी व‍ृंदा का आईआईएम अहमदाबाद में चयन किया गया है। बेटी के चयन पर परिजनाें में खुशी का माहौल है। 
 एआईसी में प्रबंधक विष्णु अग्रवाल की बेटी ने वृंदा दीवान स्कूल  से पढाई आरंभ की । दिल्लीके लेडी श्रीराम कॉलेज से बीकॉम किया। उन्होंने अर्न्स्ट एंड यंग में काम किया और 'मेक इन इंडिया' मिशन के तहत इन्वेस्ट इंडिया में योगदान दिया, जहाँ उन्होंने विदेशी निवेश आकर्षित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। राज्य सरकार के प्रतिनिधिमंडल के साथ जर्मनी और यूएई की यात्राएँ करके उन्होंने भारत के आर्थिक विकास में अपना योगदान दिया।वृंदा की मेहनत और समर्पण ने उन्हें कैट में 98.84 पर्सेंटाइल का शानदार स्कोर हासिल करवाया, जिसके बाद उन्हें भारत के शीर्ष बी-स्कूलों में से एक, आईआईएम अहमदाबाद में प्रवेश मिला।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts