भारत के साथ बीएलए भी दे रहा पाक को करारा जवाब 

पोस्ट छोड़कर भागी पाक  सेना, क्वेटा में घुसे लड़ाके

नयी दिल्ली,एजेंसी । पहलगाम में  आतंकी हमले के बाद भारत द्वारा पाक को करारा जबाव मिलने के साथ वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा  है। तीसरे दिन भी उसके ड्रोन अटैक जारी है। जिसें भारत की रक्षा प्रणाली ने ढेर कर दिया है। वहीं भारत के साथ बीएलए ने पाक की नाक में दम कर दिया है। बीएलए द्वारा किए जा रहे हमले से पाक के हौसले पस्त हो गये है। 

पाकिस्तानी सेना पर बीएलए के लड़ाकों के हमले का जारी हैं. बीएलए के हमलों से पाकिस्तानी सेना पोस्ट छोड़कर भाग गई है।  एक घंटे से क्वेटा में भारी गोलाबारी जारी है। पाक ने तीसरे दिन भी देश के कई इलाकों पर ड्रेान हमले किए । लेकिन भारत रक्षा प्रणाली ने उन्हें आसमान में नष्ट कर दिया है। राजस्थान, पंजाब व जम़्मू व कश्मीर में शुक्रवार रात से ब्लैक आऊट घोषित कर दिया है। भारतीय सशस्त्र बल किसी भी स्थिति से निपटने में सक्षम हैं। प्रधानमंत्री मोदी पूरी स्थिति पर नजर रख रहे हैं। पाकिस्तान ने 4 राज्यों में 26 लोकेशन पर ड्रोन से हमले करने की कोशिश की. पंजाब के फिरोजपुर में एक ड्रोन को छोड़कर सभी ड्रोन ध्वस्त कर दिए गए। फिरोजपुर में ड्रोन अटैक में एक परिवार के 3 लो घायल हुए हैं, जिनका इलाज चल रहा है।

पंजाब में फाजिल्का एसएसपी ने बताया कि तीन से चार ड्रोन पाकिस्तान की तरफ से फाजिल्का क्षेत्र में दाखिल हुए थे। इन्हें एंटी ड्रोन सिस्टम ने हवा में ही नष्ट कर दिया गया है। फाजिल्का में कल रात की तरह आज भी 9 बजे से सुबह 6 तक ब्लैकआउट है।

10 पाकिस्तानी सैनिक मारे गए

आतंकवाद को पालने वाला पाकिस्तान भारत पर हमले की नापाक कोशिशें कर रहा है। इस बीच तहरीक-ए-तालिबान ने पाकिस्तानी सैनिकों पर घात लगाकर हमला किया। इसमें 10 पाकिस्तानी सैनिक मारे गए।

पाकिस्तान के ड्रोन हमलों की कोशिश पर भारतीय सेना की ओर से बयान जारी किया गया है। सेना ने बताया है कि जम्मू-कश्मीर के बारामूला से लेकर गुजरात के भुज तक अंतर्राष्ट्रीय सीमा और एलओसी पर 26 स्थानों पर ड्रोन देखे गए।इन स्थानों में बारामूला, श्रीनगर, अवंतीपोरा, नगरोटा, जम्मू, फिरोजपुर, पठानकोट, फाजिल्का, लालगढ़ जट्टा, जैसलमेर, बाड़मेर, भुज, कुआरबेट और लाखी नाला शामिल हैं।

पाकिस्तान को अमेरिका से बड़ा झटका लगा है। अमेरिका ने पाकिस्तान की मध्यस्थता करने की गुहार ठुकरा दी है.अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने भारत और पाकिस्तान से तनाव कम करने के लिए कहा है।



No comments:

Post a Comment

Popular Posts