शास्त्री नगर स्थित अमेरिकन किड्ज़ प्ले स्कूल ने धूम-धाम से मनाया मदर्स डे
मेरठ। शास्त्री नगर स्थित अमेरिकन किड्ज़ प्ले स्कूल के द्वारा मदर्स डे धूम-धाम से मनाया गया| यह कार्यक्रम मातृत्व की शक्ति और सौंदर्य को मनाने का प्रयास था इस कार्यक्रम का आयोजन चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी के अटल सभागार (एप्लाइड साइंस ऑडिटोरियम) में किया गया ।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्यअतिथि चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर संगीता शुक्ला ,स्कूल डायरेक्टर डॉ. मोहिनी लांबा, सेंटर हेड दिव्या गोयल व् स्कूल को-ऑर्डिनेटर प्रेरणा लांबा के द्वारा द्वीप प्रज्वल्लित कराकर की गयी ।
इस प्रकाश स्तंभ के माध्यम से, कार्यक्रम में स्नेह और सादगी का प्रकाश फैला। उसके बाद नन्हे-मुन्ने बच्चों ने अपनी मदर्स के लिए भावपूर्ण गायन व् नृत्य की प्रस्तुतियों से सभी का मन मोह लिया | बच्चों ने अपने गीतों द्वारा माताओं के लिए अपना प्रेम व्यक्त किया | माताओं ने कार्यक्रम में बढ़-चढ़ कर भाग लिया साथ ही उन्होंने बच्चों के साथ कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये | कार्यक्रम का थीम"दी रेट्रो रेडिएंस" था| जिसमे सभी माताएं आकर्षक रूप से रेट्रो ड्रेस्सेज में तैयार होकर आयी और अपने मातृत्व को धूम-धाम से मनाया |
सर्वप्रथम मंच पर जूनियर केजी के नन्हे कलाकारों ने अपनी मधुर आवाज़ में "हार्टस्ट्रिंग्स एंड हर" गीत प्रस्तुत किया, जो माँ-बच्चे के रिश्ते की मासूमियत को दर्शाता था। इसके बाद, प्रथम मदर्स ग्रुप ने "स्टेप्स ऑफ लव" नामक विशेष नृत्य प्रस्तुति से मंच को सजाया, जिसमें माताओं का स्नेह और बच्चों के प्रति उनका असीम प्रेम खूबसूरती से चित्रित हुआ। इसके पश्चात नर्सरी के छात्र-छात्राओं ने "इटरनल बॉन्ड" के माध्यम से मातृत्व के अनंत बंधन को जीवंत कर दिया।
द्वितीय मदर्स ग्रुप ने "मॉम्स गो रेट्रो" शीर्षक से रंगारंग नृत्य प्रस्तुति दी, जो दर्शकों को पुरानी यादों में ले गया। इसके बाद जूनियर केजी के नन्हे बच्चों ने "ज्यूकबॉक्स ऑफ जॉय" के माध्यम से मंच पर धमाल मचाया। नर्सरी के नन्हे बच्चों ने "लिटिल लव बग्स" नाम से एक और नृत्य प्रस्तुति दी, जिसमें उनकी उत्सुकता और प्रेम झलका। इसके पश्चात, सीनियर केजी के बच्चों ने "मां – एक गीत जिंदगी का" प्रस्तुत किया, जिसने माँ की ममता और त्याग को मधुर गीत के रूप में जीवंत कर दिया। तीसरे मदर्स ग्रुप ने "गिद्दा रीलोडेड" प्रस्तुत किया, जिसमें माताओं की परंपरा और जीवंतता का सुंदर संगम देखने को मिला। इसके बाद सीनियर केजी के बच्चों ने "मातृत्व हर रूप में" नामक स्किट प्रस्तुत किया, जो मातृत्व के विभिन्न पहलुओं को दर्शाता था। तीसरे मदर्स ग्रुप ने "गिद्दा रीलोडेड" प्रस्तुत किया, जिसमें माताओं की परंपरा और जीवंतता का सुंदर संगम देखने को मिला। इसके बाद सीनियर केजी के बच्चों ने "मातृत्व हर रूप में" नामक स्किट प्रस्तुत किया, जो मातृत्व के विभिन्न पहलुओं को दर्शाता था। चौथे मदर्स ग्रुप की जोशीली प्रस्तुति "मोम्मी बूगी बैश" ने दर्शकों का मन मोह लिया। और अंत में, माताओं के फैशन शो "रेट्रो रनवे" ने इस विशेष दिन को यादगार बना दिया।
इसके पश्चात स्कूल की डायरेक्टर डॉ. मोहिनी लाम्बा का संबोधन हुआ। अपने प्रेरणादायक संदेश में डॉ. मोहिनी लाम्बा जी ने माताओं को संसार का वह अनमोल हीरा बताया, जो हर मुश्किल घड़ी में परिवार को संबल देती हैं। उन्होंने कहा कि माँ केवल जन्म देने वाली नहीं, बल्कि बच्चों के सपनों को पंख देने वाली होती है। उन्होंने माताओं की निःस्वार्थ सेवा और उनके अटल धैर्य को सलाम करते हुए कहा कि एक माँ का प्रेम वह धागा है जो पूरे परिवार को जोड़े रखता है। डॉ. मोहिनी लाम्बा जी ने सभी माताओं को उनकी अपार ममता और त्याग के लिए सम्मानित किया और उन्हें प्रेरणा का स्रोत बताया। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की सेंटर हेड ने सभी उपस्तिथ प्रेस प्रतिनिधियों, छायाकारों, अभिभावकों व् सभी अन्य उपस्तिथ जनों का धन्यवाद किया ।अंत में राष्ट्रगीत के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ| कार्यक्रम को सफल बनाने में आयुषी शर्मा, इल्मा सहित समस्त स्कूल स्टाफ का सहयोग रहा |
No comments:
Post a Comment