चौधरी राकेश टिकैत का सर कलम करने पर इनाम बोलने वाले को आगरा पुलिस ने किया गिरफ्तार
कोर्ट ने जमानत अर्जी खारिज करते हुए जेल अमित चौधरी को जेल भेजा
भाकियू कार्यकर्ता थाना जानी पहुंचे आरोपी पर थाना जानी में दर्ज मुकदमे में की कारवाही की मांग
जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी के निर्देश पर कार्यकर्ताओं ने जानी थाने पहुंचकर की कारवाही की मांग
आगरा । भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत पर अपशब्द बोलने सर कलम करने वाले को इनाम देने जैसी बात करने वाले खुद कथित राष्ट्रीय अध्यक्ष भाकियू अटल अमित चौधरी बताने वाले व्यक्ति को आगरा पुलिस ने गिरफ्तार कर उससे पूछताछ कर मंगलवार को कोर्ट में पेश कर दिया। कोर्ट ने उक्त व्यक्ति की जमानत अर्जी खारिज करते हुए जेल भेज दिया गया।
इसकी सूचना मिलते ही जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी के निर्देश पर तहसील अध्यक्ष मोनू टिकरी जानी थाने पहुंच गए और आरोपी पर जानी थाने में दर्ज मुकदमे पर कारवाही करने की मांग को लेकर थाने में पुलिस अधिकारियों से मिलकर जल्द कारवाही की मांग की। जिस पर थानाध्यक्ष की अनुपस्थिति में वरिष्ठ सब इंस्पेक्टर द्वारा कार्यकर्ताओं की फोन पर थानाध्यक्ष महेश राठौर जी से वार्ता कराई जिसपर थानाध्यक्ष ने जल्द उचित कानूनी कारवाही करने की बात कही।
जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी ने बताया कि कल जिलाधिकारी की अध्यक्षता में किसान दिवस का आयोजन होगा उसमें प्रमुख रूप से गन्ना भुगतान, सिंचाई एवं बिजली विभाग , और समितियों में ब्याज दर 7% मांगने प्रमुख रूप से रहेंगे और इनके साथ ही आरोपी पर उचित कानूनी कारवाही की मांग की जाएगी हम शनिपूर्वक अपनी किसान संबंधित समस्याओं के समाधान की मांग करेंगे आज थाने पहुंचने वाले कार्यकर्ता मोनू टिकरी, अर्जुन बाफर, पप्पू, प्रिंस चौधरी , मानू आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment