आईआईएमटी इंजीनियरिंग कॉलेज के एमबीए विभाग में अतिथि व्याख्यान का आयोजन

मेरठ। आईआईएमटी इंजीनियरिंग कॉलेज के एमबीए विभाग में ‘स्टार्टअप की योजना कैसे बनाएं, कानूनी और नैतिक कदम’ विषय पर एक विशेषज्ञ वार्ता का आयोजन किया। एमबीए छात्रों के लिए विशेष रूप से आयोजित इस सत्र का उद्देश्य स्टार्टअप शुरू करने के मूलभूत चरणों में व्यावहारिक अंतर्दृष्टि प्रदान करना था।  

वार्ता में मुख्य वक्ता केआर रबर के संस्थापक और स्टूडेंट चैप्टर एमएमए के अध्यक्ष गौरव जैन ने व्यवसाय नियोजन, कानूनी पंजीकरण, बौद्धिक संपदा अधिकार, नियामक अनुपालन और उद्यमिता में नैतिक प्रथाओं के महत्व सहित महत्वपूर्ण विषयों पर अपने व्यापक अनुभव और गहन ज्ञान को साझा किया। यह वार्ता अत्यधिक संवादात्मक थी, जिसमें छात्र सक्रिय रूप से चर्चा में शामिल हुए और वास्तविक दुनिया की स्टार्टअप चुनौतियों से संबंधित विचारशील प्रश्न पूछे। 

कार्यक्रम का समन्वय डॉ. गीतिका शुक्ला ने विभागाध्यक्ष डॉ. विख्यात सिंघल के बहुमूल्य मार्गदर्शन में किया। सायमा परवीन, शिखा दुबे, मोनिका चौधरी, डॉ. सहदेव सिंह तोमर, डॉ. शिल्पी सिंह और हरलीन गिल की उपस्थिति ने भी कार्यक्रम को गरिमामय बना दिया। आईआईएमटी इंजीनियरिंग कॉलेज के निदेशक डॉ. धीरेंद्र कुमार ने कार्यक्रम के सफल संचालन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। सत्र का समापन एमबीए विभाग के प्रमुख डॉ. विख्यात सिंघल द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts