मेरठ रेंज में नए कानून के तहत 14 अपराधियों को सजा

 पुलिस की प्रभावी पैरवी से मिली सफलता

मेरठ। नए आपराधिक कानूनों के तहत दर्ज मामलों में मेरठ रेंज की पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। प्रभावी पुलिस पैरवी के चलते मई महीने में अब तक मेरठ और हापुड़ जनपद में कुल 14 मामलों में दोषियों को न्यायालय से सजा दिलवाई गई है।

डीआईजी मेरठ रेंज कलानिधि नैथानी ने बताया कि 1 जुलाई 2024 से लागू तीन नए आपराधिक कानूनों के अंतर्गत दर्ज मामलों में पुलिस द्वारा प्रभावी जांच और मजबूत पैरवी की जा रही है। इसी का परिणाम है कि अब दोषियों को जल्द सजा मिलने लगी है।जनपद मेरठ में चोरी के 8 मामलों में दोषियों को अदालत ने कारावास और जुर्माने की सजा सुनाई है। ये मामले थाना मवाना के दो, तथा थाना नौचंदी, परतापुर, पल्लवपुरम, गंगानगर, सदर बाजार और इंचौली के एक-एक हैं।इसके अलावा, हापुड़ जिले के थाना बाबूगढ़ में विस्फोटक पदार्थों के साथ लापरवाही बरतने के एक मामले में तथा थाना सिंभावली में धार्मिक स्थल को नुकसान पहुंचाने के एक मामले में भी दोषियों को कारावास और जुर्माने की सजा सुनाई गई है।डीआईजी ने बताया कि नए कानूनों के प्रभावी क्रियान्वयन और त्वरित न्याय सुनिश्चित करने के लिए पुलिस पूरी तत्परता से कार्य कर रही है। जल्द और कठोर सजा से अपराधियों में भय उत्पन्न हो रहा है और कानून का प्रभाव दिखाई दे रहा है।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts