चोरी की बाइक के पार्ट्स के साथ दो आरोपी गिरफ्तार
बाइक, इंजन-चेसिस समेत अन्य पार्ट्स बरामद
मेरठ। रोहटा पुलिस ने चोरी की मोटरसाइकिल के पार्ट्स के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकडे गये आरोपियों के पास से बाइक, इंजन-चेसिस समेत अन्य पार्ट्स बरामद किया है।
पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने पूछताछ में बताया उन्होंने मोटरसाइकिल थाना कंकरखेड़ा क्षेत्र के लखवाया से चोरी की थी। इस मामले में थाना कंकरखेड़ा में मुकदमा संख्या 310/25 धारा 303(2) बीएनएस के तहत पहले से दर्ज है। पकडे गये आरोपी नीशू और ईशू अरनावली निवासी है। पकडे गये आरोपियों के पास से मोटरसाइकिल का इंजन, चेसिस, टायर और सीट शामिल हैं। साथ ही एक काले रंग का फ्यूल टैंक जिस पर HERO लिखा है, हेड लाइट और कवर भी बरामद हुए हैं। पुलिस ने दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया है।
No comments:
Post a Comment